Honda Activa के छक्के छुड़ाने आ रही TVS NTORQ 125 का अपडेटेड मॉडल, माइलेज देख पसीने आ जायेंगे

2024 Model Upcoming TVS Ntorq 125 Price Feature Specs And Launch Date

पहले दो पहिया स्कूटी के मामले में टीवीएस मोटर कंपनी की सिर्फ TVS Jupiter आगे चल रही थी। लेकिन जब से कंपनी ने अपनी TVS N-torque को लॉन्च किया है तब से बाकी सभी स्कूटर्स का मार्केट थोड़ा डाउन हो गया है। फिलहाल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा खबरें आ रही है कि कंपनी इस स्कूटर को अब अपडेट करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस अपडेट में कंपनी हल्की-फुल्की डिजाइन और फीचर्स में बदलाव कर सकती है। साथ ही बता दे कि आगे भी इसका लुक ‘स्पोर्टी’ ही रह सकता है।

आगे की खबर में हम आपको इस स्कूटर से संबंधित सभी जानकारियां देने वाले हैं, जो फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही है। साथ ही हम आपको इस बाइक में आने वाले नए फीचर्स, इंजन पावर और कीमत के बारे में भी बताएंगे।

TVS NTORQ 125 फीचर्स

कुछ खास फीचर्स के तौर पर TVS NTORQ 125 में आपको ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी जा सकती है। इसके साथ ही आगे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल टैकोमीटर, एबीएस सिस्टम, फ्युल गेज, USB मोबाइल चार्जर, स्टैंड इंडिकेटर जैसे कुछ और फीचर्स दिए जा सकते हैं।

TVS NTORQ 125 इंजन

कंपनी के कुछ सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि फिलहाल इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता है।  इस स्कूटर में आपको 124.8 cc की Single Cylinder, 4stroke, Fuel Injected, Air Cooler, Spark Ignition इंजन देखने को मिल सकती है, जो कि 7000 rpm पर 9.38 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही TVS NTORQ 125 के दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- 200km रेंज वाले Simple One electric scooter पर मंडराया खतरा, OLA देगी चुनौती

TVS NTORQ 125 माइलेज

बात करें TVS NTORQ 125 के माइलेज की तो यह स्कूटर स्पोर्टी लुक के साथ पावरफुल इंजन दिया गया हैं। इसलिए यह स्कूटर कुछ खास माइलेज नहीं देती है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि नई अपडेट के साथ स्कूटर लगभग 40 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।

TVS NTORQ 125 वेरिएंट

कंपनी के सूत्रों की माने तो इस नई अपडेट के साथ स्कूटर के टोटल 4 वेरिएंट मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं। हर एक वेरिएंट की अलग-अलग कीमत हो सकती है। जिसमें शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 90 लाख 40,000 रूपये हो सकता है।

Latest Post-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।