Maruti की सबसे महंगी कार में ऐसा क्या खास जो पागल हो गए लोग इसके पीछे

maruti-invicto

भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अभी हाल के दिनों में मारुति ने इनविक्टो (Maruti Invicto) को लॉन्च किया है आपको बता दें इस कार की कीमत इंडियन मार्केट में 24.79 लाख रुपये है। इस कार के लिए वाहन निर्माता कंपनी ने पहले से ही प्री बुकिंग शुरू कर दी थी प्री बुकिंग 19 जून से शुरू हो गई थी और अब तक कंपनी को 6200 से अधिक आर्डर मिल गए हैं यानी इस कार का क्रैश थम नहीं रहा। आपको इस कार की खासियत के बारे में बताते हैं कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है जो लोगों को इतनी पसंद आ रही है।

6200 से अधिक प्री बुकिंग

वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के लॉन्चिंग के समय ही बताया था कि कंपनी को अब तक इस कार के लिए 6200 से अधिक प्री बुकिंग मिल गई है अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25,000 में बुक करा सकते हैं यानी 25,000 में इनविक्टो को अपना बना सकते हैं। कंपनी के पास अभी तक एमपीवी की 10 हजार यूनिट एडवांस स्टॉक है। जानकारी के मुताबिक कस्टमर्स को कम से कम समय में कार की डिलीवरी देने के लिए कंपनी काम करने की शिफ्ट को बढ़ाने वाली है, ताकि समय पर पर्याप्त मात्रा में मारुती इन्विक्टो के यूनिट्स को तैयार किया जा सके।

2.0 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन

आपको बता दें इस कार में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसके साथ ही इसमें हाइब्रिड तकनीक को भी जोड़ा गया है इसके हाइब्रिड इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया इसका इंजन 183 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: भारत की Mahindra Marazzo को आज तक कोई नहीं दे पाया टक्कर, जानें इसमें ऐसा क्या कुछ खास

आपको व वाइज इस कार की कीमत बताते हैं

मारुति सुजुकी इनविक्टो को जेटा+ और अल्फा+ ट्रिम्स में 7 और 8 सीटर लेआउट में आती है। इस कार की कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 28.42 लाख रुपये तक जाती है। इस कार में फीचर्स के तौर पर 10 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ, मिडल-रो में पीछे की ओर सीटें, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, छह-स्पीकर सेट अप और पावर्ड टेल गेट मिलता है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।