अब पापा की परी भी एक हफ्ते के अंदर सीख जाएंगी स्कूटी चलाना, बस अपनाए ये टिप्स

scooty

आज के टाइम में एक भी घर ऐसा नहीं होगा जिसके घर स्कूटी या साइकिल ना हो। साइकिल से तो यादों का पिटारा ही लौट कर आ जाता है। बचपन में हर किसी ने जिद करके अपनी मन पसंद साइकिल खरीदवाई ही होगी। जिन लोगों ने साइकिल चलाई है उनके लिए स्कूटी चलाना एक तरह से बाए हाथ का खेल है। लेकिन उनका क्या जिनको साइकिल चलाना नहीं आता पर अब बड़े हो गए है और स्कूटी चलाना है। लेकिन आप चिंता मत करिए आज हमको आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिसे जानकर आप फर्राटे दार स्कूटी भागने लगेंगे। तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

घर की पुरानी स्कूटी को निकाले

सबसे पहले आप अपने घर की पुरानी स्कूटी को निकाले और घर में या दोस्तों मै जिसको स्कूटी चलाने आती हो उसको साथ जरूर ले। अब आप उनकी मदद से स्कूटी को बाहर निकाले अब हैंडलिंग संभालने को कोशिश करें और ये कोशिश 4,5 दिन लगातार करें। अब जब आप हैंडलिंग करना सीख लेंगे तो बैलेंस बनाना सीखें हर चीज को स्टेप बाय स्टेप सीखे । अगर आप ऐसे सीखेंगे तो आप आराम से भरी रोड पर भी स्कूटी बिना डरे चला सकते हैं ।

स्‍टैंड से उतारें और चढ़ाएं

अब आप ये देखे की आप स्कूटी का वजन आराम से उठा पाते हैं की नहीं। अगर उठा लेते हैं तो आप आराम से स्कूटी चला सकते हैं अगर नहीं तो आपको अपने वजन को बढ़ाने की जरूरत है और ताकतवर होने की वरना स्कूटी तो गिरेगी ही इसके साथ साथ आपकी हड्डी भी टूट जाएगी। जब आप हैंडलिंग और संभालना सिख जाएंगे तो समझे आप कुछ दिनों के अंदर एक्सपर्ट बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें: भारत की Mahindra Marazzo को आज तक कोई नहीं दे पाया टक्कर, जानें इसमें ऐसा क्या कुछ खास

स्कूटी को बैलेंस करना सीखे

अब आपको धीरे धीरे बंद स्कूटी को बैठ के अपने पैरों से धकेलना है। फिर पर नीचे रख कर आगे की ओर धकेलें। ऐसा करने से आप स्कूटी को बैलेंस करना सिख जाएंगे। स्कूटी चलाने में पूरा गेम बैलेंस का ही है। इससे आपको हैंडलिंग संभालने में आराम मिलेगा। इसके बाद धीरे धीरे स्कूटी को आगे बढ़ाए जैसे ही स्कूटी बढ़ेगी पैर ऊपर कर ले और धीरे धीरे स्पीड बढ़ाए अब इसी स्टेप को हर दिन फॉलो करे और देखिए एक हफ्ते के अंदर आप स्कूटर चलाना सिख गए।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।