Volkswagen Virtus 2022 Car: वोक्सवैगन इंडिया ने भारत में Volkswagen Virtus 2022 कार की बुकिंग स्टार्ट कर दी हैं। जैसा की आपको पता है, कुछ दिन पहले वर्लड प्रीमियर किया था और भारतीय बाजार में इसकी बिक्री सबसे पहले होगी। वर्टस भारत में चल रही पुरानी वेंटो सेडान की जगह ले लेगी। जानकारी के अनुसार नई Virtus दो अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध होगी।
बता दें, पहले होगा “डायनेमिक”, जिसमें सभी 1.0 टीएसआई वेरिएंट (TSI Variant) शामिल हैं। वहीं, दूसरा होगा “परफॉर्मेंस” वेरिएंट, जिसमें 1.5 TSI वेरिएंट शामिल हैं। बता दें, वर्टस की प्री-बुकिंग 8 मार्च से शुरू हो गई है।
इंजन में दिए गए हैं, ये दो ऑप्शन: Volkswagen Virtus 2022
आपको बता दें, Slavia और Taigun की तरह, Virtus में 2 टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों दिए गए हैं। जिसमें 1.0-L 3-सिलेंडर TSI Unit शामिल है। जो 115 hp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। दूसरे ऑप्शन में आपके लिए 1.5-L, 4-सिलेंडर TSI यूनिट पेश किया गया है। जो 150 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
ऐसा होगा Volkswagen Virtus 2022 कार का एक्सटीरियर: Volkswagen Virtus 2022
Volkswagen Virtus 4,561 mm लंबी, 1,752 mm चौड़ी है। इस कार में 2,651 mm का व्हीलबेस दिया दया है। वहीं आपको इसमें 521 L का लंबा-चौड़ा बूट स्पेस देखने को मिलेगा। Virtus एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप (LED projector headlamps), इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल (integrated LED DRLs) और स्प्लिट एलईडी टेल लैंप्स (split LED tail lamps) को स्पोर्ट करेगा। इसके फ्रंट बंपर और ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट मिलेगा और इसमें शार्क फिन एंटेना (shark fin antenna), इलेक्ट्रिक सन-रूफ (electric sun-roof) और नए 16 इंच के अलॉय व्हील (alloy wheels) भी देखने को मिलेंगे।
Volkswagen Virtus के इंटीरियर में देखें ये डिजाइन:
8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (8-inch digital instrument cluster), वायरलेस फोन चार्जिंग (wireless phone charging), कनेक्टेड कार टेक (connected car tech) जैसे फिचर मिलेंगे। वहीं आप गानों के लिए 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम (8-speaker audio system) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Car के AC में हो रहे इस बदलाव को न करें नजरअंदाज! घर बैठे बच सकते हैं…
इसके साथ-साथ आपको ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (auto climate control), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स (ventilated front seats), एंबियंट लाइटिंग (ambient lighting), कूल्ड ग्लोवबॉक्स (cooled glovebox) और ऑटो हेडलैंप (auto headlamps) भी देखने को मिलेंगे। आपको बता दें, कार में छह एयरबैग (6 airbags), ईएससी (ESC), हिल-होल्ड कंट्रोल (hill-hold control) और पांच एडजस्टेबल हेडरेस्ट
Volkswagen Virtus 2022 ये अन्य कारों को देगी टक्कर:
बता दें, कंपनी द्वारा दावा है कि ये कार स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia), होंडा सिटी (Honda City), हुंडई वर्ना (Hyundai Verna), और मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) को कड़ी टक्कर दे सकती है।
क्या होंगे Volkswagen Virtus 2022 कार के कलर ऑप्शन?
आपको बता दें, कलर ऑप्शन में आपके लिए छह रंग पेश किए गए हैं। जिसमें वाइल्ड चेरी रेड (Wild Cherry Red), कैंडी व्हाइट (Candy White), कार्बन स्टील ग्रे (Carbon Steel Grey), करकुमा येलो (Curcuma Yellow), रिफ्लेक्स सिल्वर (Reflex Silver) और राइजिंग ब्लू मैटेलिक (Rising Blue Metallic) शामिल हैं।
क्या हो सकती है कार की क़ीमत?
ये कार मई 2022 में लॉन्च हो सकती है। जानकारी के अनुसार, Volkswagen Virtus 2022 की कीमत लगभग 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी