Skoda Slavia 2022: स्कोडा ने लॉन्च की अपनी नई कार, फिचर ऐसा की चक्कर आ जाए

Skoda-Slavia-2022

Skoda Slavia 2022: नई Skoda Slavia 1.0 TSI को भारत में 28 फरवरी, 2022 को लॉन्च किया गया था। वहीं आपको बता दें, 1.5 TSI वेरिएंट को 3 मार्च, 2022 को पेश किया था। भारत में ये कार Slavia एक्टिव (Active), एम्बिशन (Ambition) और स्टाइल (Style) जैसे तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। 2022 की Skoda Slavia 18.07 से 19.47 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। इसमें 999 से 1498 cc तक का इंजन दिया गया है। कार के अन्य सभी फ़ीचर और क़ीमत के लिए इस ख़बर को पूरा पढ़ें। Skoda Slavia 2022 on road price

Skoda Slavia 2022: कैसा होगा कार का इंजन?

आपको बता दें, Skoda Slavia में दो तरह के इंजन पेश किए गए हैं। पहला, 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो तीन-सिलेंडर से लेस है। जानकारी के अनुसार ये इंजन 114 bhp की पावर और 175 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। वहीं बता दें, ट्रांसमिशन विकल्पों में 6 स्पीड मैनुअल यूनिट (6-speed manual unit) और एएमटी यूनिट (AMT unit) शामिल हैं।

दूसरे इंजन में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो चार-सिलेंडर से लेस है। जानकारी के अनुसार ये इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। वहीं बता दें, ट्रांसमिशन विकल्पों में 6 स्पीड मैनुअल यूनिट (6-speed manual unit) और 7 स्पीड एएमटी यूनिट (7-speed AMT unit) शामिल हैं।

ये भी पढ़े: AMO Jaunty Plus: आ गई अनोखी Electric Scooter, एक चार्ज में जाती है इतने km

Skoda Slavia 2022 के एक्सटीरियर में देखे ये डिजाइन:

कंपनी ने कार के एक्सटीरियर पर बेहद लाजवाब काम किया है। 2022 Skoda Slavia में बाहरी तरफ़ में आपको ब्लैक वर्टिकल स्लैट्स (black vertical slats) के साथ सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने एल-आकार के एलईडी डीआरएल (L-shaped LED DRLs), प्रोजेक्टर हेडलैंप (projector headlamps), फॉग लाइट (fog lights), ब्लैक-आउट बी और सी-पिलर्स, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय पेश किए हैं। साथ ही बूट-लिड माउंटेड नंबर प्लेट होल्डर, रिफ्लेक्टर (reflectors), रियर बम्पर (rear bumper) और एक क्रोम स्ट्रिप (chrome strip) भी देखने को मिलेगा।

Skoda Slavia 2022 के अंदर देखें फीचर्स:

जानकारी के अनुसार, Skoda Slavia 2022 में ऐप्पल कारप्ले (Apple CarPlay), एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) और मिररलिंक कनेक्टिविटी (MirrorLink connectivity) के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (10-inch touchscreen infotainment system) पेश किया गया है।

इसके अलावा ये कार एक इलेक्ट्रिक सनरूफ (electric sunroof), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (digital instrument console), टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (two-spoke steering wheel), एम्बिएंट लाइटिंग (ambient lighting), क्रूज़ कंट्रोल (cruise control) और रियर एसी वेंट (rear AC vents) से लैस है।

ये भी पढ़े: Kia Carnival की बैंड बजाने आ गई Hyundai Staria, फीचर्स देख लड़कियों ने..

कार के बारे में जानें ये अन्य बातें:

इस साल लॉन्च होने वाली Skoda Slavia को कार्बन स्टील (Carbon Steel) , कैंडी व्हाइट (Candy White), ब्रिलियंट सिल्वर (Brilliant Silver), टॉर्नेडो रेड (Tornado Red) और क्रिस्टल ब्लू (Crystal Blue) जैसे पांच रंगों में पेश किया गया है। वहीं कंपनी ने ये दावा किया है कि ये कार, Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna, Honda City, और Volkswagen की आगामी कार Virtus को कड़ी टक्कर दे सकती है।

Skoda Slavia 2022

बात करें कार की क़ीमत की तो आपको बता दें, इस कार की क़ीमत 10.69 लाख रूपये से शुरू होती है और 17.79 लाख रूपये तक जाती है। बात करें इसके Performance की तो इस कार में कई लग्जरी फिचर भी दिए गए है, जो की इस कार को एक कम दाम में बेहतरीन कार बनाती है। अगर आपने पूरी खबर पढ़ ली है तो आपको भी अंदाजा लग जाएगा की इस कार में कितनी बेहतरीन फिचर दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ ये माना जा रहा है की Skoda Slavia 2022 भारतीय बाजार में अपनी तगड़ी पकड़ बना सकती है। हालाकिं Ground Clearence कम हैं।

Latest Post-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।