TVS Apache 200V को देखते ही आया KTM RC200 को चक्कर, ले जाना पड़ा अस्पताल

tvs-apache-200

TVS Apache 200V: TVS मोटर कंपनी को एक अलग पहचान दिलाने वाली Apache का भारतीय युवाओं के बीच अलग क्रेज है। लेकिन वक्त के साथ कंपनी ने अपने इस बाइक में तमामा प्रकार के बदलाऊ किए है। जिसके कारण से आज भी यह बाइक काफी प्रशिद्ध है। अब TVS के इसी बाइक को लेकर के एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल, कंपनी के सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि TVS अपने Apache को दोबारा से नए अवतार (TVS Apache 200V) के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करने पर विचार कर रहा है। हालांकि, आपको बता दे, TVS मोटर कंपनी ने ऑफीशियली अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि TVS अपने इस बाइक को एक अलग प्लेटफार्म पर डिजाइन कर सकता है और इसी के साथ इसमें काफी सारे नए फीचर्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, कंपनी के सूत्रों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि इस बाइक को TVS मिडिल क्लास लोगों के बजट के अंदर लॉन्च कर सकता है। यानी कि फिलहाल कयास लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.10-1.20 लाख रुपए हो सकती है।

कुछ नए फीचर्स

TVS Apache 200V में आपको स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर,  डिजिटल टैकोमीटर, एवीएस सिस्टम, USB मोबाइल चार्जर, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, और इंजन ऑफ – ऑन बटन जैसे कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Tvs ने फैलाया जाल, ola और ather की टेंसन बढ़ी!

इंजन पावर

TVS Apache 200V में आपको लगभग 199.9cc का इंजन पावर दिया जा सकता है, जिसके कूलिंग के लिए एयर कूलड सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, आपको बता दे इसके दोनों टायर में डिस्क ब्रेक विद ABS भी दिया जा सकता है।

कितने वरिएंट और कलर ऑप्शन के साथ यह बाइक आएगा मार्केट में

फिलहाल, मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा कहा जा रहा है कि TVS अपने इस बाइक को कुल 10 वेरिएंट में लॉन्च कर सकता है। जिसमें आपको टोटल 6 कलर ऑप्शन देखने को मिल सकता है। हालांकि इस बाइक की कीमत इसके वेरिएंट और कलर ऑप्शन पर भी निर्भर कर सकता है।

LATEST POSTS:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।