पहली बार सामने आई Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG की पूरी जानकारी, अभी पढ़ें

tata-altroz-xz-plus-opt-s-cng

टाटा मोटर्स की हैचबैक कार Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG लॉन्च हो चुकी है और भारतीय कस्टमर्स में इसे लेकर भरपूर उत्साह भी नजर आ रहा है। अगर आप भी इस सेगमेंट में cng कार खरीदने की सोच रहे हैं फिर अल्ट्रोज को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देख सकते हैं, जहां तक बात रही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो इसकी जानकारी आपको आगे मिलने वाली है।

Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG इंजन

Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG में 6000 आरपीएम पर 72.41bhp की पावर और 3300 आरपीएम पर 103Nm का टॉर्क देने वाला 1199 सीसी का 1.2L iCNG इंजन दिया गया है। इसे 5 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG परफॉरमेंस

Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसे दो हिस्सों में बांटा गया है। दावे के मुताबिक एक किलो cng गैस में ये कार 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। यानी की इसमें 30km/kg तक का माइलेज देने की क्षमता हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Honda Motorcycle and Scooter India ने सुनाई अपनी नई स्कूटर की आवाज़, जल्द नज़र आएगी भारतीय बाजार में

Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG इंटीरियर

  • Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG के इंटीरियर में टैकोमीटर (Tachometer)
  • इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter)
  • लेदर सीट्स (Leather Seats)
  • लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel)
  • डिजिटल क्लॉक (Digital Clock)
  • डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer)
  • ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल ईको (Driving Experience Control Eco) और
  • ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard) की सुविधा मिलने वाली है।

Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG एक्सटीरियर

  • Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG में अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights)
  • फ्रंट फॉग लाइट (Fog Lights – Front)
  • रियर फॉग लाइट (Fog Lights – Rear)
  • पावर अडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर (Power Adjustable Exterior Rear View Mirror)
  • रेन सेंसिंग वाइपर (Rain Sensing Wiper)
  • रियर विंडो वाइपर (Rear Window Wiper)
  • रियर विंडो वॉशर (Rear Window Washer)
  • रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger)
  • रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler)
  • सनरूफ (Sun Roof)
  • मूनरूफ़ (Moon Roof) और
  • हलोजन हेडलमैप्स (Halogen Headlamps) जैसी खूबियां मिलने वाली हैं।

Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG कीमत

Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG के बेस मॉडल की कीमत 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।