30,000km की वारंटी लेकर लॉन्च हुआ Simple one electric scooter, 212km की…

simple-one-electric-scooter

2023 के सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple one electric scooter) को आज 1.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। ola इलेक्ट्रिक की तरह सिंपल one भी खुद को बेस्ट बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है।
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन बेहद ही आकर्षक और स्पोर्ट्स है, शार्प edge के साथ इसकी खूबसूरती और भी शानदार नजर आती है। Simple one electric scooter में ट्रायंगल हेडलैंप, साइड पैनलिंग, कॉम्पैक्ट वाइजर, स्लीक टर्न सिग्नल और फंकी रियर-व्यू मिरर शामिल हैं। इसपर बड़े ही आराम से दो लोग सवारी कर सकते है, सीट्स का साइज काफी बड़ा है। कम्यूटर वाहन के तौर पर Simple one electric scooter एक शानदार विकल्प हो सकता है, अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसे उपयोग में लाया जा सकता है। स्कूटर में 30 लीटर अंडर सीट स्टोरेज भी दिया जा रहा है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक स्मार्ट डिजिटल डैशबोर्ड, स्मार्टफोन कनेक्टिंग, कॉल अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, रिमोट कमांड, रिमोट लॉकिंग, जियो फेंसिंग, राइड स्टैटिस्टिक्स, सेव एंड फॉरवर्ड रूट्स और ओटीए अपडेट जैसी कई कनेक्टिविटी सुविधाओं का सपोर्ट मिलने वाला है। ये एप्पल और एंड्राइड ऑटो दोनों ही फीचर्स को सपोर्ट करता है।

4.8 kWh बैटरी पैक के साथ आने वाले इस स्कूटर में 8.5 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, इसमें 72 Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता है। दावे के मुताबिक Simple one electric scooter महज 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे (kmph) की रफ्तार पकड़ सकता है, इसकी टॉप स्पीड 105 kmph है। कंपनी ये दावा करती है की स्कूटर को एकबार चार्ज करने पर 212 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: अमेरिकी सड़कों पर देशी फीचर्स लेकर रवाना हुई Royal Enfield Classic 350, GPS की सुविधा…

इसे चार्ज करने के 750W चार्जर दिया जा रहा है, इसकी मदद से स्कूटर को 0-80% चार्ज करने में 5 घंटे 54 मिनट का समय लगने वाला है। वहीं फ़ास्ट चार्जिंग को लेकर जो बात सामने आई है उसके मुताबिक इसे अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। Simple one electric scooter के साथ 3 साल या 30 हजार किलोमीटर की वारंटी मिलती है, जबकि चार्जर के साथ 1 साल/10 हजार किमी की वारंटी मिल रही है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।