महिंद्रा थार चलाने का सपना है पर जेब में पैसे भी नहीं है, कोई बात नहीं Thar के तर्ज पर मारुति सुजुकी आपके लिए लेकर आ रही है एक नई कार, जिसकी कीमत आपके रेंज के अंदर होगी। पिछले 1 साल से मारुति सुजुकी अपने इस एडवेंचर कार के प्रचार में जोरों शोरों से लगी हुई थी। अभी ये कार सड़क पर उतरी भी नहीं है कि लोग इसे ‘सस्ती थार’ भी कहने लगे हैं। अब शायद आप सोच रहे होंगे कि मारुति ऐसी कौन सी गाड़ी लेकर आ रही है जिसके बारे में हमें ही नहीं पता। जल्द ही आपको भारत की सड़को मारुति सुज़ुकी 5 door Jimny देखने को मिलने वाली है।
तो चलिए इस नई गाड़ी के नए फीचर्स, माइलेज और प्राइस रेंज के बारे में जानते हैं। इस कार को कंपनी 5 वैरिएंट में लॉन्च करेगी। वहीं इस गाड़ी में 6 एयरबैग और 5 दरवाजे दिए गए हैं, लेकिन इसकी सीटिंग कैपेसिटी सिर्फ चार है यानी कि इस गाड़ी में सिर्फ 4 लोग बैठ सकते हैं।
Maruti Jimny इंजन
Maruti Jimny में कंपनी 1462cc के दमदार इंजन दे रही है जो 103.39Bhp की पावर और 134NM की टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
Maruti Jimny फीचर्स
बात करें इस कार में मिलने वाले key features की तो आपको पावर स्टीयरिंग, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, व्हील कवर्स, ऑटोमेटीक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, पैसेंजर एयरबैग, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलने वाला है।
ये भी पढ़े: लॉन्च के तीन महीने बाद लीक हुए Maruti Wagon R 2023 के फीचर्स, कीमत सुन भीड़…
Maruti Jimny सस्पेंशन
इस कार के फ्रंट में आपको 3-link rigid axle टाइप with कोइल स्प्रिंग सस्पेंशन तो वहीं रियर में भी 3-link rigid axle टाइप with कोइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलेगा।
Maruti Jimny कलर ऑपशन
बता दें की इस कार को कंपनी ने कुल 7 कलर ऑपशन में लॉन्च किया है। जिनमें Bluish Black, Kinetic Yellow with Bluish Black Roof, Sizzling Red with Bluish Black Roof, Nexa Blue, Sizzling Red, Granite Grey, Pearl Artic White शामिल है।
Maruti Jimny की कीमत
भारतीय लोगों के लिए अगर सबसे महत्वपूर्ण कुछ होता है तो वह है प्राइस रेंज। बता दें की इस कार का कुल चार वैरिएंट लॉन्च हुआ है। जिनका अलग-अलग प्राइस रेंज है। इन चारों में सबसे महंगी 12.70 लाख की Alpha AT (Petrol) होने वाली है।
- Alpha (Petrol)- 11.50 लाख
- Alpha AT (Petrol)- 12.70 लाख
- Zeta (Petrol)- 10 लाख
- Zeta AT (Petrol)- 11.20 लाख
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी