बाप रे! कार है या स्वर्ग, Verna 2023 के फीचर्स ने उड़ाए होश

hyundai-verna-2023

कार निर्माता कंपनी हुंडई ने 21 मार्च 2023 को अपनी सबसे चर्चित सेडान कार ‘वरना’ (Hyundai Verna 2023) को मार्केट में लॉन्च किया था। कार लॉन्च होते ही, सेडान लवर्स ने इसकी बुकिंग फुल करवा दी। हालांकि पहले से ही वरना कार ने मार्केट में अपनी धाक जमा रखी है, और लोगों को काफी पसंद भी आती है. इस कार को टोटल 14 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो कि अभी तक लॉन्च हुई सबसे ज्यादा वेरिएंट वाली कार बन चुकी है। वहीं, इस वरना की मार्केट में टोटल 9 कलर उपलब्ध है। इस कार के इंटीरियर में हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Hyundai Verna 2023 इंजन

hyundai-verna-engine

इस सेडान कार में आपको वैरिएंट के हिसाब से दो तरह के इंजन मिलते है। पहला 1482cc का इंजन जो 113.18bhp की पावर जनरेट करता है तो वहीं दूसरा 1497cc का इंजन जो 157.7BHP की पावर जनरेट करने में सक्षम है। कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Hyundai Verna 2023 फीचर्स

hyundai-verna-interior

हुंडई की नई Verna की कुछ नए फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कस्टमर्स को पावर ड्रिवन सीट्स, वेंटिलेटेड सीट्स, ADAS और इसके साथ ही 8 बोस के बड़े-बड़े स्पीकर दिए गए है। वहीं इसके Key Features के तौर पर पावर स्टेरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग, एयर कंडीशनर, पेसेंजर एंड ड्राइवर एयर बैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और एलॉय व्हील जैसे कुछ खास फीचर्स मौजूद हैं।

ये भी पढ़े: लॉन्च से पहले दिल्ली में दिखी Hyundai Exter, फीचर्स ने उड़ाए होश

Hyundai Verna 2023 माइलेज

hyundai-verna-seats

कार की माइलेज उसकी ट्रांसलेशन पर निर्भर करती है जैसे कि कोई कस्टमर ऑटोमेटिक वेरिएंट की कार खरीदता है तो उसे 20.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, वहीं अगर कोई कस्टमर मैन्युअल वेरिएंट की कार खरीदता है तो उसे 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

Hyundai Verna 2023 कीमत

इस सिडान कार के कुल 12 वैरिएंट आते है। जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है।

hyundai-verna-exterior

अलग-अलग मॉडल के अलग-अलग दाम निम्न है:-

  1. Verna SX – ₹15.02 लाख (एक्स-शोरूम)
  2. Verna SX IVT – ₹16.45 लाख (एक्स-शोरूम)
  3. Verna SX Opt – ₹16.94 (एक्स-शोरूम)
  4. Verna SX Turbo – ₹17.12 लाख (एक्स-शोरूम)
  5. Verna SX Turbo DT – ₹17.14 लाख (एक्स-शोरूम)
  6. Verna SX Opt Turbo – ₹18.46 लाख (एक्स-शोरूम)
  7. Verna SX Opt Turbo DT – ₹18.46 लाख (एक्स-शोरूम)
  8. Verna SX Turbo DCT – ₹18.57 लाख (एक्स-शोरूम)
  9. Verna SX Turbo DCT  – ₹18.57 लाख (एक्स-शोरूम)
  10. Verna SX Opt IVT – ₹18.70 लाख (एक्स-शोरूम)
  11. Verna SX Opt Turbo DCT – ₹20.06 लाख (एक्स-शोरूम)
  12. Verna SX Opt Turbo DCT DT (टॉप मॉडल) – ₹20.06 लाख (एक्स-शोरूम)

Hyundai Verna की बेस मॉडल का ऑन रोड प्राइस 15.02 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) है, जब की इसके टॉप मॉडल का ऑन रोड प्राइस 20.06 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।