Maruti Ertiga हुई लॉन्च, बुक करते ही 58,450 रुपये RTO चार्ज के तौर पर आपके…!

Maruti Ertiga

Maruti Ertiga: फैमिली कार के तौर पर आज गाड़ियों को लॉन्च करने का प्रचलन काफी कम हो गया है, इस सेक्टर में आज भी कुछ पुरानी कारों का दबदबा है। अभी आपके स्क्रीन पर मौजूद इस कार का निर्माण जापानी कंपनी Maruti Suzuki ने किया है, इसका नाम है Maruti Ertiga है। कार के नए मॉडल समय-समय पर लॉन्च किए जाते रहे हैं, और आज हम आपको सबसे लेटेस्ट वेरिएंट के बारे बताने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले आपको ये जान लेना चाहिए की इस कार के प्रतिस्पर्धी के रूप में कौन सी कंपनी है, ऑटो सेक्टर में MUV कार के तौर पर Maruti Ertiga और Toyota Innova का नाम सबसे पहले आता, हालाँकि इन दोनों गाड़ियों में कोई भी समानता नहीं है। फीचर्स से लेकर लुक तक में इस अलग हैं, ऐसे में इनकी तुलना करना सही नहीं होगा। चलिए विस्तार से जानते हैं Maruti Ertiga में मिलने वाले फीचर्स के बारे में,

इंजन

MUV बॉडी पर आने वाली कारों में एक दमदार इंजन का होना जरुरी है, क्योंकि इसमें बाक़ी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलता है। और अधिक लोग सफर भी कर सकते हैं, इसी को बेहतर बनाए रखने के लिए 1462 सीसी K15C Smart Hybrid इंजन का सपोर्ट दिया जा रहा है, इस इंजन में 6000 आरपीएम पर 101.65bhp की पावर और 4400 आरपीएम पर 136.8Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता है।

फीचर्स

Maruti Ertiga में आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स का सपोर्ट मिलता है, सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag) और पैसंजर एयर बैग (Passenger Airbag) की सुविधा मिल रही है, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) और एयर कंडीशनर जैसी खूबियां सफर के अनुभव को बेहतर करने वाली हैं। 45 लीटर का फ्यूल टैंक, सफर में सहूलियत देने का काम करेगा। दावे के मुताबिक ये कार एक लीटर फ्यूल में 23 से 25 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है, हालाँकि ये इससे अलग भी हो सकता है

ये भी पढ़ें:बाप का, भाई का, दादा का, मामा का सबका बोझ उठाएगा रे ये तेरा Force Citiline! अपनी बंदी…

कीमत

Maruti Ertiga को भारत में 8.35 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके टॉप मॉडल के लिए 12.79 लाख रुपये लगने वाले हैं, बेस मॉडल की 58,450 रुपये RTO चार्ज और 43,485 रुपये इंस्युरेन्स के साथ इसकी ऑन रोड कीमत 9,36,935 रुपये तक जाती है

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।