Electric Scooter: इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी Komaki ने सोमवार को देश में एक नई Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की कीमत 1,37,500 रुपये तय की गई है। आपको बता दें इस स्कूटर में आपको 62V32AH की 2 बैटरियां दी गई हैं, और दोनों बैटरियों को चार्ज करने पर हटाया भी जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ बैटरियों को ड्यूल चार्जर के इस्तेमाल से फास्ट चार्ज किया जा सकता है जिससे दोनों बैटरियों को एक साथ 4 घंटे 55 मिनट के अंदर 100 फीसदी तक यानी फुल चार्ज किया जा सकता है।
जैसे-जैसे टैक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-वैसे व्हीकल बनाने वाली कंपनिया भी नए-नए अपडेट ला रही है। इसी सिलसिले में Komaki ने इस स्कूटर में एक TFT डिस्प्ले दिया है जो कि साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, ऑनबोर्ड नेविगेशन, कॉलिंग विकल्प के साथ-साथ कुछ अन्य रेडी-टू-राइडिंग फीचर्स से लैस है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन गियर मोड्स के साथ आता है, जिसमें स्पोर्ट्स मोड, टर्बो मोड और ईको मोड शामिल है।
ये भी पढ़ें:- इलेक्ट्रिक वैरियंट में गर्दा मचाने आ रही Hero Splendor, 240 किमी के ताबड़तोड़ माइलेज के साथ गजब के फीचर्स
एडवांस फीचर्स से लैस है स्कूटर
आपको बता दें कि Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 58 से 62 किमी के बीच बताई जा रही है। स्कूटर को कंपनी ने पहाड़ी इलाकों में फिसलने से बचने के लिए एक एडवांस एंटी-स्किड से लैस किया है। बेहतर सुरक्षा देने के लिए 12 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं वहीं दूसरी तरफ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात की जाए तो इसमें एलईडी फ्रंट विंकर्स के साथ डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर में 3000V की मोटर्स, 38AMP कंट्रोलर के साथ-साथ पार्किंग असिस्ट और रिवर्स असिस्ट फंक्शन दिआ गया हैं।
कच्चे रास्ते पर फर्राटे से चलेगा स्कूटर
इस डुअल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ ही कोमाकी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक टू-ल्हीलर सेगमेंट में टॉप कर जाना है। यह स्कूटर कम बजट में एक बेहतरीन ड्राइविंग देता है। यह स्कूटर आसानी से ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चल सकता है और इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी