आ गई एक चार्ज में 120km जानें वाली Thunderbolt Electra, Splendor plus से भी कम है कीमत

Thunderbolt Electra new electric scooter read details

Thunderbolt Electra: देश के लगातार बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम के बीच में लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कई कंपनियांं अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्कट में पेश कर रही हैं। मौजूदा समय में Thunderbolt Electra भी देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्कट में सबसे पॉपुलर स्कूटर बना हुआ है। इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है और कंपनी ने इस स्कूटर में जबरदस्त रेंज उपलब्ध किया है। यह स्कूटर कई नए फीचर्स के साथ आता है। इस खबर में आज हम आपको इस स्कूटर से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।

Thunderbolt Electra का पावरट्रेन

बता दें कि कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर Thunderbolt Electra में आपको 2.4 Kw लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसको दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ में जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे बैटरी पैक को 4 से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 110 से 120 किमी तक की रेंज तक चलाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 150KM की लोडिंग क्षमता भी मिलती है।

ये भी पढ़ें:- ऊबड़-खाबड़ रास्तों में आसानी से चलेगा ये डुअल बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिल रहे बवाली फीचर्स

Thunderbolt Electra का डायमेंशन

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेहतरीन स्पेशिफिकेशन्स के साथ मार्केट में पेश किया है। यह स्कूटर 740MM चौड़ा, 1,875MM लंबा और 1,140MM ऊंचा है इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 215MM का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1,350MM का व्हीलबेस मिल जाता है। ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने स्कूटर के व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है।

Thunderbolt Electra के फीचर्स और कीमत

Thunderbolt Electra के फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ ही एलईडी लाइट्स, एलईडी डिस्प्ले, ब्लूटूथ के साथ ही कई स्मार्टफीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं इसमें कंपनी ने चौड़ी सीट और फ्लैग लेग फूट भी उपलब्ध किया गया है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में कंपनी ने इसको 79,999 रुपये में रखा है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।