5.54 लाख रुपये वाली WagnoR पर मिल रही है 49 हजार रुपये की छूट, 4 हजार रुपये कॉर्पोरेट…

wagon-r

WagnoR: अगर आप भी काफी समय से एक फॅमिली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपकी मदद करने वाला है। इसके माध्यम से एक ऐसी गाड़ी की बात होने वाली है, जो सेल्स के मामले में हमेशा ही बेहतर परफॉर्म करती है और अब कंपनी ने इसपर एक ऑफर को भी जारी कर दिया है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Maruti WagonR की, हैचबैक बॉडी पर आने वाली वैगनऑर पर जुलाई में मारुती सुजुकी बड़ा ऑफर लेकर आ रही है। ऑफर के बारे में जानें उससे पहले आपको बता दें की मार्केट में इस कार का CNG मॉडल भी उपलब्ध है, CNG के साथ इस कार की माइलेज में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक किलो गैस में वैगनऑर बड़े आराम से 34 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, यानी की इसमें 34km/kg का माइलेज देने की क्षमता है।

मारुती वैगनऑर पर मिल रहा ऑफर

जुलाई माह के लिए वैगनऑर को लेकर जो ऑफर जारी किया गया है, उसके साथ 49 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसमें 25,000 रुपये के कैश बोनस के साथ-साथ 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ये ऑफर कार के ICE मैन्युअल और CNG मॉडल पर मान्य है।

मारुती वैगनऑर AMT मॉडल डिस्काउंट

मारुती वैगनऑर के AMT मॉडल पर कंपनी की ओर से 39 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 15 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसमें वैरिएंट और रंग के आधार पर थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Scorpio-N में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, ये रही कंपनी से मिली पूरी जानकारी

कीमत

मारुती वैगनऑर की कीमत पर नजर डालें तो पता लगता है की इसे 5.54 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत से लेकर 7.42 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। ये कीमतें ट्रिम के मुताबिक बदल सकती हैं।

स्पेसिफिकेशन

5 सीटर वैगनऑर में 1197 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, इसे K12N इंजन के साथ जोड़ा गया है। ये इंजन 88.50bhp तक की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। कार के ZXI Plus AT Dual tone (Petrol) मॉडल में 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, जबकि CNG मॉडल में 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।