मात्र 25 हजार में घर ले आए ये kia की आने वाली कार, फीचर्स देख आप भी जाएंगे चौक

kia-seltos-facelift

भारतीय बाजार में kia की सेल लगभग ठीक-ठाक ही है। आपको बता दें kia डीलरशिप ने देश में सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए अनौपचारिक रूप से प्री बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25,000 में इसे बुक करा सकते हैं। आपको बता दें किया सेल्टोस की बिक्री कंपनी जुलाई 2023 से शुरू करेगी। भारत में कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी चार साल बाद अपनी कोई कार को लॉन्च कर रही है। इस गाड़ी को कंपनी कई दमदार फीचर्स के साथ लेकर आएगी। इसका लुक , स्टाइल इसे काफी दमदार बनाएगा। वहीं कंपनी इस कार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले साल लॉन्च कर चुकी है।

फीचर्स

चलिए अब बात करते हैं इस कार में आने वाले फीचर्स के बारे में, इस कार में आपको – 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडीएएस के साथ ब्लाइंड स्पॉट 0 मॉनिटरिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), लेन-कीप असिस्ट , छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), VSM, हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, ABS के साथ EBD और बहुत कुछ मिल सकता है।

डिजाइन

इसके डिजाइन को कंपनी एक नया रूप देगी। डिजाइन के तौर पर इसमें फ्रंट ग्रिल, नए सिरे से एलईडी डीआरएल और एक टेललाइट डिजाइन मिल सकता है। आपको बता दें भारतीय बाजार के लिए किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट नए यूएस-स्पेक वेरिएंट के समान होने होने की संभावना है।
इंजन ऑप्शन

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंजन ऑप्शन में रूप में मैनुअल और आईएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ 1.5-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल मिलेगा । वहीं मौजूदा 1.4 इंजन की जगह नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल भी इसमें मिलेगा। जो साल की शुरुआत में किआ कैरेंस में मिलना शुरू हुआ था।

कीमत

भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 10.5 लाख से शुरू हो सकती है , जो वेरिएंट के आधार पर 20 लाख (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। इस कार का मुकाबला MG Astor, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Hyundai Creta से होगा।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।