Kia Carens 2022 Review: ऑटोमोटिव बाजार में जब कोई गाड़ी लॉन्च होती है, तो हर कंपनी यही चाहती है की वो सेगमेंट क्रिएटर बनके उभरे, KIA शायद अपने Carens के साथ यही करना चाहती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, Kia ने पिछले साल ही भारत छोड़ पूरी दुनिया में अपनी नई Kia Carens को लॉन्च किया था, और कल यानी 15 फरवरी 2022 को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपको बता दे की Kia Carens की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी।
Kia Carens 2022 Review: किआ कैरेंस कार की एक्सटीरियर
किआ कैरेंस एक एमपीवी है लेकिन देखने में कही से भी ये MPV नहीं लगती। अगर सामने से कोई चीज इसके लूक को बढ़ाता है तो वो है डिजाइन वाला डीआरएल, फ्रंट ग्रिल किआ के टाइगर नोज डिजाइन फिलॉसफी को फॉलो करता है।
यह भी पढ़ें: Indian Army Cars: ये कारें ले सकती है भारतीय सेना में Maruti Suzuki Gypsy की जगह
दूसरी ओर इसके 16 इंच के ड्यूल टोन अलॉय और ब्लैक साइड क्लैडिंग इसके एसयूवी जैसा लुक देते हैं। रियर साइड की बात की जाए तो गाड़ी पीछे से देखने में बिल्कुल क्लासी लग रही है। वही इसमें एलईडी टेल-लैंप और दोनों को जोड़ने वाला बार भी देखने को मिलता हैं।
New Kia Carens 2022 Review: न्यू किआ कैरेंस कार का इंटीरियर्स
न्यू किआ कैरेंस को 2 सीटिंग कॉन्फिगरेशन, एक 6-सीटर और एक 7-सीटर में कंपनी ने पेश किया हैं। 6-सीटर वर्जन में दूसरी लाइन में 2 कप्तान सीटें मिलती हैं जबकि 7-सीटर वर्जन में 60-40 विभाजित दूसरी लाइन की सीटें मिलती हैं। किआ ने इंटीरियर के लिए एक बेज कलर की थीम चुनी है, जो केबिन को एक हवादार एहसास प्रदान करती है। केबिन प्रीमियम लगता है और इसमें हार्ड और सॉफ्ट टच प्लास्टिक का कॉम्बिनेशन भी देखने को मिलता है।
आगे की रो की सीटें बैठने के लिए आरामदायक हैं और इसमें वेंटिलेशन की भी सुविधा दी गई है। हैरानी की बात यह है कि ड्राइवर-साइड सीट में पावर-एडजस्ट फंक्शन नहीं दिया गया है, जो यह देखते हुए अजीब था कि टॉप-एंड कैरेंस की कीमत ज्यादातर 20 लाख के आसपास होगी। किआ एक या दो फीचर मिस की भरपाई के लिए कई अन्य सुविधाएँ प्रदान करने कि कोशिश कर रहा है।
ये भी पढ़े: तबाही फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Punch Camo 2023, अपने ही iCNG से पंगा लेकर भारत…
दूसरी रो की सीटें भी बैठने के लिए आरामदायक हैं। 2 लोग आराम से दूसरी रो में 12 घंटे की लंबी ड्राइव कर सकते है, हालांकि लंबी ड्राइव के लिए 3 लोगों में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। ड्राइवर की सीट के पीछे एक एयर-प्यूरिफायर जोड़ने से दूसरी रो में यात्री के लिए पैर की जगह कम हो जाती है, हालांकि, दूसरी रो के लिए काफि स्पेस बचता है तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। आपको बता दे की दूसरी रो में एक अच्छा ऑपशन भी मिलता है जो की वन-टच में सीटों को टम्बल डाउन कर देता है। वही तीसरी रो में जानें के लिए सिर्फ एक बटन दबाते ही सीट डाउन हो जाएगा और आप आसानी से थर्ड रो में जो सकेगें।
तीसरी रो में भी दो लोग बैठ तो सकते है लेकिन बस छोटी राइड के लिए ही, अगर आप सोच रहे है की आप Long-Drive पर जा सकते है तो ये बिल्कुल भी ना सोचे। दूसरी और तीसरी रो में जो लोग बैठेगें उनका ध्यान रखते हुए कंपनी ने कूलिंग वेंट, क्यूबी होल और चार्जिंग पॉइंट दिए है जिससे पीछे बैठे लोगों को ज्यादा चुल ना मचे। स्पेस और इन-केबिन कम्फर्ट ऐसी दो बाते हैं जिनमें Kia Carens 2022 MPV Car बिल्कुल सटीक गाड़ी हो सकती है।
ये भी पढ़े: KTM E-Duke: लो भाई KTM भी लॉन्च करने जा रही है Electric Bike, देखते ही बोलोगें Dharrate Kaat Rahi Hai OMFO
किआ ने इस MPV में, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जिसमें कई तरह के ऑपशन देखने को मिल सकते है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ काम करेगा, इसमें टोटल 8-स्पीकर बोस सराउंड साउंड सिस्टम लगाया गया है, डिजिटल इंफोटेनमेंट यूनिट, और एक सनरूफ भी देखने को मिलता है।
अगर बात सुरक्षा की हो तो Kia ने टॉप-एंड Kia Carens में ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, ESC, ABS और डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल दिया है।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी