AMO Jaunty Plus: आ गई अनोखी Electric Scooter, एक चार्ज में जाती है इतने km

Amo jaunty plus Price

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Amo Mobility ने हाल ही में एक AMO Electric Jaunty Scooter लॉन्च किया हैं। आपको बता दें इस स्कूटी में आपको टॉप स्पीड 25 से 30 तक की मिलने वाली हैं। मतलब साफ हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल वाली सबकी पसंदीदा स्कूटी Activa से कम नहीं हैं। AMO Electric कंपनी का दावा हैं की Jaunty Scooter एक बार फुल चार्ज पे 85 से 99 किलोमीटर तक चल सकती हैं।

अगर बात करें इसके पावर की तो इसमें आपको 249 वॉट की मोटर मिलने वाली हैं। आपको बताते चले की इस स्कूटी को फूल चार्ज करने में 6 घंटे का वक्त लगता हैं। ये जान कर शायद आपके चेहरे पर मुस्कान आए की ये स्कूटी फास्ट चार्जिग स्पोर्ट करती हैं। इसी के साथ आपको Digital Sppedometer मिलता हैं। जिसमें आप बैट्री कितनी चार्ज हैं और कितना किलोमीटर आपकी स्कूटर जाने वाली हैं। ये सारी जानकारी आप देख सकते हैं।

AMO Electric Jaunty Scooter Price:

अगर बात करें इसके कीमत की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीन वैरिएंट आते हैं। जिसकी कीमत 65 हजार से शुरू होती हैं और 91 हजार तक जाती हैं। यह तीन वैरिएंट 60 V 27 Ah La, 60 V 25 Ah Li और 60 V 34 Ah Li में उपलब्ध है।

AMO Electric Jaunty Scooter Specification:

इस स्कूटी को कंपनी ने आज के वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए बनाया हैं। एएमओ इलेक्ट्रिक जौंटी 249 वॉट ब्रशलेस डीसी मोटर के मदद से चलती हैं। जो की 249 वॉट की पावर जेनरेट करती हैं। आपको बता दें इसके साथ ही फ्रंट में आपको Digital Sppedometer मिलता हैं। जिसमें आप बैट्री कितनी चार्ज हैं और कितना किलोमीटर आपकी स्कूटर जाने वाली हैं। ये सारी जानकारी आप देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: Strom motors r3: भारत में बनी दुनिया की सबसे सस्ती Electric कार, मात्र 10 हजार दे कर घर ले जा सकेगे

AMO Electric Jaunty Scooter Brake:

अगर बात करें इसके ब्रेक की तो जनाब इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और बैक में ड्रम ब्रेक हैं। इसी के साथ साथ एलॉव विल के जैसे ही पहीये देखने को मिलने वाले हैं। आपको बता दें इस स्कूटी में टाइम जोन को ध्यान में रखते हुए आगे के तरफ एक डिजिटल वॉच भी दिया गया हैं।

AMO Electric Jaunty Scooter Body:

अगर बात करें इसके बॉडी की तो जैसा की आपको पता की इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन हमेशा कम रखा जाता हैं। आपको बता दें इस स्कूटी चौड़ाई 700mm हैं वहीं लम्बाई 1780mm हैं। इसके वजन की बात की जाए तो जनाब इस पूरे स्कूटर की कीमत 230 किलो होने वाला हैं। इसी के साथ आपको बताते चले की फ्रंट Suspension Telescopic होगा तो वहीं Rear Suspension Spring होने वाला हैं।

तो अगर आप कोई Electric स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो जनाब ये स्कूटी आपके बजट के साथ-साथ शानदार होने वाली हैं।

ध्यान दें: ऊपर दी गई सभी जानकारी साइट से ली गई हैं। किसी भी तरह की बात के लिए ऑटो खबरी जिम्मेदार नहीं हैं।

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।