ट्रैक-केंद्रित KX सीरीज की लॉन्चिंग के साथ Kawasaki India ने अपनी मोटरसाइकिल लाइनअप का विस्तार किया है। हाल ही में भारतीय बाजार में जापानी निर्माता ने KX65 और KX112 मॉडल लॉन्च किए हैं। इस नई Kawasaki KX65 की प्राइस 3,12,000 रुपये और Kawasaki KX112 की कीमत 4,87,800 रुपये है। ये बाइक्स हाई परफॉर्मेंस ट्रैक एक्सपीरियंस की ख़ोज करने वाले उत्साही लोगों की जरूरत को पूरा करने का दम रखती हैं।
KX65 और KX112 क्या है?
बता दें कि KX65 और KX112 ट्रैक यूज के लिए सोचकर बनाई गई हैं। इसलिए उनमें टेललाइट्स, हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और रियर-व्यू मिरर जैसे कंपोनेंट्स शामिल हैं। इसमें एक ख़ास लाइम ग्रीन पेंट थीम दिया गया है और दोनों ही बाइक्स में आपको अपस्वेप्ट टेल पैनल, ऑफ-रोड ओरिएंटेड डिजाइन एलिमेंट्स जैसे लंबा-सेट फ्रंट फेंडर, मिनिमलिस्ट बॉडी पैनल के साथ ट्यूब-टाइप टायर के साथ लगे वायर-स्पोक व्हील शामिल मिल जाएंगे। युवा ग्राहकों के लिए ख़ास तौर पर डिजाइन की गई KX65 बाइक में 29.9 इंच की नीची सीट ऊंचाई दी गई है।
जानकारी के अनुसार इसमें KX65 64cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड टू-स्ट्रोक इंजन भी दिया गया है। जबकि KX112 में 112cc, लिक्विड-कूल्ड टू-स्ट्रोक इंजन, सिंगल-सिलेंडर है। साथ ही KX65 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक के अलावा दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं। वहीं दूसरी ओर KX112 अपसाइड-डाउन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस मिलता है।
ये भी पढ़ें: ये लो जी Maruti Wagno-R Tour का माइलेज देख छूटा बलेनो का पसीना, सामने आई कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि घरेलू बाजार में KX65 और KX112 के अलावा कावासाकी इंडिया ने KLX 230R S को भी लॉन्च करने की घोषणा की है। हालांकि, फिलहाल KLX 230R S कीमत और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।
कावासाकी खुद को अपनी लेटेस्ट पेशकशों के साथ भारतीय दोपहिया बाजार में एक फेमस खिलाड़ी के तौर पर स्थापित करने की क्षमता रखती है। उत्साही राइडर्स और उत्साही लोगों दोनों को KX सीरीज की मोटरसाइकिलें आकर्षित करने के लिए तैयार हैं, जो कि परफॉर्मेंस और विश्वसनीयता की ब्रांड की विरासत को ख़ास महत्व देते हैं।
वहीं इसके इच्छुक खरीदार देश भर में नए लॉन्च किए गए KX65 और KX112 मॉडल के बारे में उपलब्धता, बुकिंग और ज्यादा जानकारी के लिए अधिकृत कावासाकी डीलरशिप में कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी