भारतीय फीचर्स के साथ कोरियन नाम लेकर चीन में तबाही मचाती दिखी Hyundai Mufasa! Creta…

hyundai-mufasa-2023

Hyundai Mufasa: कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में एक नई एसयूवी को लॉन्च किया है, आपको बता दें इस एसयूवी को चीन के एक मोटर कंपनी के साथ मिल कर हुंडई ने तैयार किया है। सबसे पहले इस एसयूवी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी के भारत में लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है, लेकिन ये माना जा रहा है की दिवाली पर इस एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Mufasa में आपको केवल पेट्रोल इंजन ही देखने को मिलने वाला है। ये Creta से लंबी होगी लेकिन mahindra XUV700 से छोटी जिससे ये साफ है की इस बार दामदार इंजन के साथ-साथ कंपनी एक लंबी चौड़ी एसयूवी लाने वाली है। जिसका लुक काफी हद तक एक बड़ी एसयूवी के तरह होगा।

Hyundai Mufasa 2023 कीमत

अगर बात करें इसके कीमत की तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है की ये एसयूवी Hyundai Creta से भी सस्ती होगी। माना जा रहा है की इस एसयूवी की कीमत 7 से 9 लाख के बीच होगी अगर इस एसयूवी को इतने कम दाम में कंपनी लॉन्च करेगी तो ये साफ है की ये कार भारत में तहलका मचाने वाली है।

Hyundai Mufasa 2023 फीचर्स

इस एसयूवी को चीन की BAIC मोटर्स के साथ मिल कर बनाया जा रहा है। इसमें कंपनी कई एडवांस फीचर देने जा रही है जो इससे पहले इतने कम दाम वाले एसयूवी में नहीं आते थे। आपको बता दें इसमें आपको 14 इंच का डिस्पले मिलने वाला है साथ ही ABS, सनरूफ, ऑटोमेटीक डोर Control, 360 डीग्री कैमरा, के साथ-साथ कई अन्य फीचर शामिल है। आपको बता दें ये एसयूवी Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा से भी सस्ती के साथ-साथ ज्यादा फीचर्स वाली होगी।

ये भी पढ़े: Hyundai Creta 2023 के बेसिक फीचर्स हुए लीक! अपने ही खेमे में 10.87 लाख रुपये…

Hyundai Mufasa 2023 इंजन

ये सभी जानते है की हुंडई इंजन हमेशा से ही दमदार देती रही है, ऐसे में इस Mufasa 2023 में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। साथ इसमें फ्रंट व्हिल ड्राइव का ऑपशन ही मिलने वाला है, सूत्रों की माने तो इसका माइलेज भई तगड़ा होने वाला है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके माइलेज को लेकर कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की लेकिन कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है की ये 26 तक का माइलेज देगी। भारत में इसके CNG वैरिएंट के भी लॉन्च होने की संभावना है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।