अपने परिवार के लिए कार लेने से पहले Skoda Kushaq के इस कारनामे को देखना न…

Skoda Kushaq

पिछले एक हफ्ते से अपने एक कारनामे की वजह से चर्चा में बनी हुई Skoda Kushaq का नाम अपने भी कहीं न कहीं सुना ही होगा। इस कार के नए वेरिएंट ने बड़े-बड़े कार निर्माताओं की नींद उड़ा दी है और इसका सीधा लाभ सेल्स पर देखने को मिल रहा है, दरअसल पिछले दिनों कारों की सेफ्टी को लेकर एक रैंकिंग जारी हुई, इसमें Skoda Kushaq को पहला स्थान मिला है। इसका मतलब की ये कार पूरे भारत में बिकने वाली सभी गाड़ियों में सबसे सुरक्षित है, फीचर्स के मामले में भी इसके आस-पास कोई नहीं टिकता है। आइए आपको विस्तृत जानकारी देते हैं इसके बारे में, जो खरीदने से पहले जानने बेहद ही आवश्यक हो जाते हैं। शुरुआत करते हैं कीमत से

कीमत

Skoda Kushaq के नए वेरिएंट को 11.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके टॉप मॉडल के लिए 19.69 लाख रुपये लगने वाले हैं। फाइनेंस पर कार लेने के लिए भी कई बेहतरीन प्लान जारी हुए हैं, इनकी मदद से आप कम बजट में भी एक दमदार कार को खरीद सकते हैं

इंजन

5 सीटर Skoda Kushaq में 1498 सीसी का इंजन दिया गया है, इसे 1.5 TSI बेस पर बनाया गया है, इस इंजन में 5000-6000 आरपीएम पर 147.51bhp की पावर और 1600-3500 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता मौजूद है

ये भी पढ़ें:भारतीय फीचर्स के साथ कोरियन नाम लेकर चीन में तबाही मचाती दिखी Hyundai Mufasa! Creta…

फीचर्स

एयर कंडीशनर (Air Conditioner), सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयर बैग (Passenger Airbag), पावर स्टेरिंग (Power Steering), पावर विंडो फ्रंट (Power Windows Front) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System) के साथ और भी शानदार बेसिक खूबियों लेकर आ रही है Skoda Kushaq, ये सीधे तौर पर कस्टमर्स को आकर्षित करने वाले हैं। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 7 स्पीड गेयर बॉक्स लेकर आने वाली कुशॉक में बड़े ही आराम से 5 लोग सफर कर सकते हैं। 50L के बड़े फ्यूल टैंक के साथ कार से लंबे सफर को तय करना आसान हो जाएगा, दावे के मुताबिक एक लीटर फ्यूल में 17 से 18 किलोमीटर तक की यात्रा हो सकती है। ऐसी ही और भी तमाम खूबियां इस कार को तेजी से बिकने में मदद कर रही हैं

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।