Hero Destini prime हुई लॉन्च, अब बजने वाली है Activa की बैंड! जानें क्या है कीमत

hero-destini-prime

देश की सबसे बड़ी बाइक मेकर Hero motocorp ने अपनी रेंज का विस्तार करते हुए एक और स्कूटर को अपडेट कर दिया है। इस स्कूटर का नाम Hero Destini है। जी हाँ, हीरो कंपनी ने डेस्टिनी स्कूटर के prime मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसका पूरा नाम Hero Destini prime है, नए नाम के साथ-साथ स्कूटर के फीचर्स भी नए सिरे से डिज़ाइन किए हैं। चलिए जानते हैं किन खूबियों के साथ आ रहा है ये स्कूटर और क्या है इसकी शुरुआती कीमत।

स्कूटर के नए मॉडल में डीजी-एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है, इसके अलावा स्कूटर के कलर की तरह ही इसके मिरर को भी बनाया गया है। एडवांस फीचर के तौर पर इसमें चार्जिंग पोर्ट को जोड़ा गया है, जोकि सफर में मददगार शाबित हो सकता है। Air Cooled, 4-Stroke, SI Engine अपने आप में बेहद ही खास है, इसमें 8.97bhp की पावर देने सक्षम है, साथ ही 5500rpm पर 10.36Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता भी लेकर आता है।

हीरो मोटोकॉर्प की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक़ Hero Destini prime एक लीटर पेट्रोल में 56 किलोमीटर का सफर करने वाली है, यानी की इसमें 56kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है, ये माइलेज i3s के आने से बेहतर हो चुकी है। 71,499 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में ऑन रोड 81,599 रुपये तक जा सकती है। अपने शहर में Hero Destini prime की ऑन रोड कीमत जानने के लिए आप नजदीकी शोरूम जा सकते हैं। अगर आप शोरूम नहीं जाना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कस्टमर सपोर्ट एक्सक्यूटिव से बात कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 7.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है Tata Punch CNG, 27 का माइलेज…

Hero Destini prime के डायमेंशन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, इसकी लंबाई 1809 mm दी हुई है। चौड़ाई 729 mm और उंचाई 1135 mm है। 5 लीटर का फ्यूल टैंक फुल करने पर 560 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है। स्कूटर की सैडल हाइट 778 mm और व्हीलबेस 1245 mm लंबा है। अगर आप भी एक्टिवा के विकल्प के तौर पर एक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो Hero Destini prime की टेस्ट राइड ले सकते हैं। इसके साथ कंपनी कुछ आकर्षक फाइनेंस प्लान भी लेकर आने वाली है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।