ये लो जी आ गई Volkswagen Polo, कहीं कीमत देख बैंक तो नहीं जा रहे आप

volkswagen-polo

जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने भारतीय बाजार में अपने कई कार मॉडल्स को लांच किया है। Volkswagen की कार्स कार सेगमेंट में काफी पॉपुलर भी है जो ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जाती है। अगर आप भी कार लेने की सोच रहे है जो लो बजट के साथ अपडेटेड फीचर्स से लैस हो तो हम आपको ऐसे ही मॉडल के बारे में बताने वाले है जिसका नाम वोक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) रखा गया है।

वोक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) 5 डोर कार है जिसकी लंबाई 3971 mm, चौड़ाई 1682 mm, ऊंचाई 1469 mm, कर्ब वेट 1015 kg, व्हीलबेस 2469 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और 280 लीटर बूट स्पेस है। यह 5 सीटर हैचबैक कार है।

Volkswagen Polo इंजन :

कार 999cc के 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है। जो 6200 rpm पर 75.10 bhp पावर और 2950-3800 rpm पर 95 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे दूर के सफर में बार बार फ्यूल की टेंशन नहीं होगी। साथ ही कंपनी का दावा है की कार की माइलेज 17.74 km/L है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक, स्टेबलाइजर बार सस्पेंशन के साथ मैक फर्सन स्ट्रट और रियर ड्रम ब्रेक दिया हुआ है, 14 इंच व्हील्स के साथ सेमी इंडिपेंडेंट ट्रेलिंग आर्म सस्पेंशन मिलते है ।

Volkswagen Polo फीचर्स :

कार के बाहरी डिज़ाइन में LED हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किए जाने वाले ORVM, ग्लास विंडशील्ड, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर दिए गए है जो इसके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाते है। बात करे कार के इंटीरियर की तो इसके कम्फर्ट फीचर्स काफी आकर्षित करती है जिसमे एडजस्टेबल हेडरेस्ट, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ग्लोव बॉक्स कूलिंग, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोज, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर मिलता है।

ये भी पढ़ें: Tesla वाली खूबियों के साथ लॉन्च होने जा रही है Tata Nano ev, नहीं कर..

साथ ही 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, एप्पल कारप्ले-एंड्राइड ऑटो, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पार्किंग सेंसर, मैनुअल एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल आदि मिलते है। पैसेंजर के सेफ्टी के लिए कार में ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), सेंट्रल लॉकिंग, ISOFIX (चाइल्ड-सीट माउंट), 2 एयरबैग जैसी सुविधाए दी गई हैं। इतने सारे सुविधाओं के साथ कार की कीमत को देखे तो ये आपको काफी बजट फ्रेंडली लगेगी जो 5.87 लाख रूपए से शुरू होती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।