Hyundai Alcazar Adventure की खूबियां हुईं वायरल, अभी देखें एक्स-शोरूम कीमत

hyundai-alcazar-adventure

SUV कार सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए सभी कंपनियां एक के बाद एक नई कार लॉन्च कर रही हैं। अभी हाल ही में Hyundai ने अपनी Alcazar के एडवेंचर मॉडल को लॉन्च किया है, इसके फीचर्स भी अपडेट हो चुके हैं। चलिए जानते हैं क्या-क्या नया लेकर आ रही है Alcazar Adventure और क्या है इसकी एक्स-शोरूम कीमत।

Hyundai Alcazar Adventure के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, इसमें पहले की ही तरह 1498 सीसी का 1.5 l diesel CRDi engine दिया जा रहा है। ये इंजन 113.98bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ ड्राइविंग बेहतर होने वाली है। नार्मल मॉडल के मुकाबले एडवेंचर एडिशन की कीमत थोड़ी अधिक है।

अगर आप Alcazar Adventure के Platinum 7-seater MT वैरिएंट को खरीदते हैं तो इसके लिए 19.04 लाख रुपये लगने वाले हैं, जबकि इसके रेगुलर मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 18.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसी प्रकार Signature (O) 7-seater Turbo DCT के लिए 20.64 लाख रुपये, Platinum 7-seater Diesel MT के लिए 20 लाख रुपये और Signature (O) 7-seater Diesel AT के लिए 21.24 लाख रुपये लगने वाले हैं। सीधे शब्दों में कहें तो Alcazar Adventure के सभी वैरिएंट्स की कीमत रेगुलर मॉडल के मुकाबले 36 हजार रुपये बढ़ चुकी है।

ये भी पढ़ें: एक चार्ज में 135 किमी की रेंज देता है BGauss C12i Max स्कूटर, इतनी बनेगी emi

  • एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm)
  • ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag)
  • पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag)
  • फ्रंट साइड एयरबैग (Side Airbag-Front)
  • रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts)
  • सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning)
  • ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control)
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System)
  • सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking)
  • पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks)
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks)
  • टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor)
  • क्रैश सेंसर (Crash Sensor) और
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control) का सपोर्ट दिया जा सकता है।

कार के इंटीरियर में

  • लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel)
  • लेदर व्रैप गियर शिफ्ट इंडिकेटर (Leather wrap gear-shift selector)
  • ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment)
  • डिजिटल क्लॉक (Digital Clock)
  • डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer)
  • ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल ईको (Driving Experience Control Eco)
  • रियर में फोल्डिंग टेबल (Folding Table in The Rear) और
  • ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard) दिया हुआ है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।