Maruti FRONX की बुकिंग हुई शुरू, Swift की मांग पर इंजन को लेकर फैक्ट्री…!

Maruti FRONX

Maruti FRONX, अगले कुछ ही दिनों में लॉन्च होने जा रही इस गाड़ी को लेकर महीनों से सुर्खियों का बजाजर गर्म है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस कार के बेसिक फीचर्स और अनुमानित कीमत को पहले ही जारी कर दिया गया है। और यही सभी को पसंद आ रहे हैं, अभी हम आपको इसमें मिलने वाली खूबियों से रूबरू करवाने जा रहे हैं। कार को लॉन्च करने के साथ ही कुछ ऑफर भी जारी होंगे, जो आपके लिए बड़ी बचत लेकर आ सकते हैं। आइए बिना देर किए जानते हैं Maruti FRONX के फीचर्स और कीमत के बारे में

इंजन

कंपनी ने अपनी इस नई कार में 1197 सीसी का इंजन देने का प्लान बनाया है, इसकी पावर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की Maruti FRONX के इसी इंजन को इस साल के अंत में लॉन्च होने वाली Maruti Swift में दिया जाएगा। ऐसे में ये बेहद ही खास और दमदार होने जा रहा है, टॉर्क और पावर की सही जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है

फीचर्स

बेहतरीन खूबियों के मामले में मारुती सुजुकी की गाड़ियां उम्दा रही हैं और अपनी परफॉरमेंस से सभी को प्रभावित भी किया है। और ऐसा की कुछ नजारा Maruti FRONX में भी दिखेगा। कार का इंटीरियर काफी एडवांस और स्मार्ट लुक के साथ आएगा, इसमें आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर के साथ और भी तमाम खूबियां मिलने वाली हैं। फीचर्स के बारे में विस्तृत जानकारी भी जल्द ही साझा की जाएगी, बेसिक तौर पर कार में 5 सीट्स मिलने वाली हैं।

इसमें कम्फर्ट को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास किया गया है, पावर स्टेरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर और एक बड़ा फ्यूल टैंक मिल रहा है। suv बॉडी पर आने वाली इस कार से खुद मारुती सुजुकी की ही कुछ कारों को कड़ी चुनौती मिल सकती है, हालाँकि ये भी कंपनी के हित में ही है

ये भी पढ़ें:अपनी ही Alto का सूपड़ा साफ करने के बाद, आगे निकली Maruti Suzuki की ये कार! अब..

कीमत

Maruti FRONX की कीमत को लेकर आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है, लेकिन ये अनुमान है की कार को 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें की इसकी बुकिंग पिछले महीने में ही शुरू कर दी गई है, आप भी अपने नजदीकी शोरूम जाकर इसे बुक कर सकते हैं

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।