अपनी ही Alto का सूपड़ा साफ करने के बाद, आगे निकली Maruti Suzuki की ये कार! अब..

Maruti Swift

Maruti Suzuki अपनी कारों को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती है, चाहे वो नई कार को लेकर हो या फिर सेल्स को लेकर, हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में पिछले साल बिकने वाली गाड़ियों के नाम सामने आए। इसमें हमेशा की ही तरह मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki)टॉप कर रही है, इस लिस्ट में कंपनी ने अपनी ही Alto को पछाड़ दिया है, आपको बता दें की पिछले एक साल में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में Maruti Swift को पहला स्थान मिला है। कंपनी ने इसमें उसके पिछले साल के मुकाबले करीब 19% की बढ़त दर्ज की है, इस कार ने कई सालों से अपनी दमदार परफॉरमेंस से बड़े स्तर पर भारतीय कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित किया है। चलिए जानते इसमें मिलने वाली खूबियों के बारे में, ये आपको गाड़ी लेने से पहले काफी मदद कर सकते हैं

कीमत

Maruti Swift के मौजूदा वेरिएंट को 5.99 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) में ख़रीदा जा सकता है, अगर टॉप मॉडल को देखें तो ये कीमत 9.03 लाख रुपये तक जाती है। कार को फाइनेंस पर लेने की सोच रहे ग्राहकों के लिए भी कई बेहतरीन प्लान पेश किए गए हैं, आप इनमें से कोई भी एक चुन सकते हैं

इंजन

अपनी गाड़ियों में दिए इंजन से परफॉर्म करवाने का गुण मारुती सुजुकी में काफी पहले से है और इसी के दम पर आज ये भारत की नंबर एक कार निर्माता कंपनी बनी हुई है। Maruti Swift में 1197 सीसी का K Series Dual jet इंजन दिया गया है, इसमें 88.50bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता है।

ये भी पढ़ें:R15 को भूल जाइए, Yamaha भारत में लेकर आई गई नई स्पोर्ट्स बाइक R7, डिज़ाइन देख हो जायेंगे हैरान

फीचर्स

5 सीटर Maruti Swift में मिलने वाले फीचर्स बेहद ही उम्दा किस्म के हैं, पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग के साथ आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एलाय व्हील का सपोर्ट दिया गया है। हैचबैक बॉडी पर आने वाली इस कार में 268 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है, इसमें एक परिवार का सामान आसानी से रखा जा सकता है। 37 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आपका सफर आरामदायक होने वाला है, जानकारी के मुताबिक मारुती स्विफ्ट एक लीटर फ्यूल में 22 से 24 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकती है। ऐसे में ये आपके लिए भी बढ़िया बात हो सकती है

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।