21 हजार रुपये में बुक करें Tata Altroz CNG! शोरूम से बाहर निकली 10.55 लाख की…

Tata Altroz CNG

Tata Altroz CNG को लॉन्च कर दिया गया है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, इस नई गाड़ी को बुक करने के लिए 21 हजार रुपये की टोकन मनी तय हुई है, ये सभी वैरिएंट्स के लिए एक समान है। Tata Altroz CNG की बुकिंग के बारे ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट जा सकते हैं, आज जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक Altroz CNG के कुछ वैरिएंट्स में सनरूफ और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का भी सपोर्ट दिया जा रहा है। ये खूबियों जाहिर तौर पर आपको भी आकर्षित करने वाली हैं, अगर आपको इसके फीचर्स की जानकारी है फिर सही है और अगर नहीं है तो आगे पता लगने वाली है।

लेकिन उससे पहले बता दें की CNG बेस पर आने वाली कारों में सबसे बड़ी संख्या Maruti Suzuki के पास है और आगे भी ये कंपनी कुछ नई कारों को लॉन्च करने का प्लान लेकर आ चुकी है, उसके बारे फिर कभी बात होगी चलिए Altroz CNG के फीचर्स को जानते हैं, शुरुआत कीमत से

प्राइस

Tata Altroz CNG की कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर अगले हफ्ते में कोई जानकारी सामने आएगी, लेकिन अनुमान है की ये 10.55 लाख रुपये में उपलब्ध हो सकती है। हालाँकि बुकिंग के लिए केवल 21 हजार रुपये लग रहे हैं

माइलेज

माइलेज के मामले में CNG गाड़ियों को पेट्रोल और डीजल से बेहतर माना गया है और ये सही भी है। Altroz CNG को लेकर ये दावा किया जा रहा है की कार एक किलो गैस में 18 से 20 किलोमीटर तक की दूरी कवर कर सकती है

इंजन

5 सीटर टाटा अल्ट्रोज़ में 1198 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया गया है, ये पहले की ही तरह 1.2 l Revotron बेस पर बना हुआ है। हालाँकि कुछ बेसिक बदलाव किए गए हैं, इसमें क्रमशः 113nm का टॉर्क और 84.88bhp की पावर पैदा करने की ताकत है, इसे मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 गेयर बॉक्स का सपोर्ट भी मिल रहा है

ये भी पढ़ें:Meridian Upland limited edition हुई लॉन्च! 33.97 लाख रुपये की शुरुआती…

फीचर्स

Tata Altroz CNG से कुछ बेसिक फीचर्स को हटा लिया गया है, लेकिन अभी तक उसके पीछे का कारण सामने नहीं आ सका है। जैसे टच स्क्रीन डिस्प्ले (Touch Screen), आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन (Engine Start Stop Button), ये वो फीचर्स हैं, जिनकी जरुरत अक्सर ही महसूस की जाती है, लेकिन नए मॉडल में नहीं मिल रहे हैं

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।