OBD-II A अनुरूप इंजन के साथ 2023 Honda CB300F को किया गया लॉन्च, इतनी होगी क़ीमत

honda-cb300f

सोमवार को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड 2023 Honda CB300F को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। अब इसके इंजन को OBD-II A के अनुरूप बनाया गया है। वहीं कंपनी ने अपनी इस स्ट्रीटफाइटर की कीमत 1.70 लाख रुपये जो कि एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी है। आपको बता दें कि Honda BigWing डीलरशिप पर इसे बुक किया जा सकता है। वहीं इसका 293cc, 4 स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर PGM-FI इंजन 18 kW की पावर और 25.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

दरअसल 2023 Honda CB300F का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें एक सहायक स्लिपर क्लच भी मिलता है, जिसके लिए क्विक गियर शिफ्ट को सक्षम बनाने के लिए कम बल की जरूर होती है। पीछे के पहिये को ये डाउन शिफ्टिंग के दौरान उछलने से भी रोकता है, जिससे सड़कों पर राइडर को आसानी से चलने में मदद मिलती है।

वहीं इसके लॉन्च के दौरान एचएमएसआई के निदेशक सेल्स एंड मार्केटिंग योगेश माथुर ने जानकारी देते हुए कहा कि एक सच्चे स्ट्रीट फाइटर की भावना की प्रतीक, सीबी300एफ अपने पॉवरफुल और फुर्तीले प्रदर्शन के साथ ही शहरी स्टाइल पर भी ज्यादा ध्यान आकर्षित करेगी।

ये भी पढ़ें: भारत में 8.49 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ Kawasaki Ninja ZX-4R, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

इस मोटरसाइकिल में आपको 5-स्टेप अडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन शामिल किया गया है और ये डुअल डिस्क ब्रेक जिनमें 276 मिमी फ्रंट और 220 मिमी रियर डुअल-चैनल एबीएस के साथ आती है। इसके अलावा इसमें दिए गए नए होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क्स प्रदर्शन के साथ ही सुरक्षा को भी एकीकृत करने में सहायता करते हैं।

आपको बता दें कि 2023 CB300F में एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जो फाइव लेवल कस्टमाइजेबल ऑप्शन के साथ आता है। इसके साथ ही ये स्पीडोमीटर, ट्विन ट्रिप मीटर, टैकोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, गियर पोजिशन इंडिकेटर और टाइम की जानकारी भी उपलब्ध कराता है। वहीं अगर अन्य फीचर्स की बात करें तो ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी ग्राहकों को इसमें मिलता है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।