8 साल की बैटरी वारंटी लेकर आती है Kia की ये electric car, एक चार्ज में 700km ले जाएगी

kia-ev6

दमदार फीचर्स के साथ शानदार खूबियां लेकर आने वाली इलेक्ट्रिक कार्स की लिस्ट में सबसे उपर नाम है Kia EV6 का। ये electric car भले ही थोड़ी महंगी है, लेकिन इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कीमत के सामने भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अगर आपका बजट थोड़ा अधिक है तो किआ EV6 के लिए जा सकते हैं। बात रही फीचर्स की तो आगे हम आपको इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Kia EV6 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावर से चलती है, इसमें किसी प्रकार का कोई भी सेकेंडरी फ्यूल सिस्टम नहीं दिया गया है। कार में लगा Permanent Magnet Synchronous (F&R) मोटर 320.55bhp की पावर साथ में 605Nm का टॉर्क भी देता है। कंपनी के दावे के मुताबिक EV6 को पूरी तरह से चार्ज करने पर 700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय हो सकती है। 77.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी इस रेंज को सफल बनाती है, इस बैटरी के साथ 8 साल की वारंटी मिलती है।

बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तरह Kia EV6 में भी गियर नहीं दिया गया है, ये ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से संचालित होती है। रियर में Multi-Link और फ्रंट में McPherson सस्पेंशन के साथ सफर को आरामदायक बनाया जा सकता है। जबकि सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों ही साइड Ventilated Disc ब्रेक की सुविधा दी गई है।

ये भी पढ़ें: शोरूम आ चुकी है 5 speed गियर बॉक्स वाली Tata Punch, देगी 695km फुल टैंक माइलेज

Kia EV6 में दिए जाने वाले फीचर्स बेहद ही एडवांस और स्मार्ट हैं, इनमें

  • हीटर (Heater),
  • अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering),
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control),
  • लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light),
  • रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest),
  • रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट (Rear Seat Centre Arm Rest),
  • सीट लुम्बर सपोर्ट (Seat Lumbar Support),
  • पार्किंग सेंसर (Parking Sensors),
  • इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button),
  • स्टीयरिंग व्हील गियर शिफ्ट पैडल (Steering Wheel Gearshift Paddles),
  • टेलगेट अजर (Tailgate Ajar),
  • हैंडफ्री टेलगेट (Hands-Free Tailgate) और
  • ड्राइव मोड्स (Drive Modes) जैसी खूबियां शामिल हैं।

भारत में बिकने वाली अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले Kia EV6 की कीमत मिडिल क्लास की रेंज से बाहर है, इसे 60.95 – 65.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीद सकते हैं। बुकिंग के बारे में ज्यादा जानकारी किआ मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट से मिल जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।