पिछले महीने अपने स्कॉर्पियो, बोलेरो और थार सहित कई मौजूदा कारों को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने की अपनी योजनाओं का खुलासा किया. इसके साथ ही दो अलग-अलग ब्रांडों – XUV.e (XUV.e8 और XUV.e9) और BE (BE.05, BE.07, और BE.09) के तहत कंपनी कई नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी, जिन्हें उनके कॉन्सेप्ट फॉर्म में देखा गया है. सबसे पहले महिंद्रा अपनी XUV.e8 को बाजार में लाएगी और यह कार महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक मॉडल होगी, जिसे आने वाले साल 2024 के दिसंबर तक बाजार में लाया जा सकता है. इसके साथ साथ XUV.e8 का मुकाबला टाटा की सफारी ईवी से हो सकता है, जिसकी टेस्टिंग चल रही है और अगले साल इसे लॉन्च भी किया जा सकता है।
रिर्पोट के मुताबिक़ महिंद्रा की XUV.e और BE इलेक्ट्रिक SUV को यूके के ऑक्सफोर्डशायर में ब्रांड के MADA यानी महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप डिजाइन स्टूडियो में डिजाइन किया जाएगा. साथ ही सभी मॉडलों में एक यूनिक डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी और समान बोर्न इलेक्ट्रिक आईएनजीएलओ प्लेटफॉर्म पर इन्हें तैयार किया जाएगा।
इसको लेकर महिंद्रा ने पुष्टि की है कि थार, स्कॉर्पियो और बोलेरो के इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में लाने की तैयारी चल रही है. वहीं इन तीनों एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन पर ‘.e’ सफिक्स देखने को मिलेगा और आने वाली महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी का नया लोगो भी होगा. जानकारी के अनुसार कंपनी थार.ई, स्कॉर्पियो.ई और बोलेरो.ई का निर्माण आईएनजीएलओ आर्किटेक्चर के पी1 वर्जन पर करेगी, जिससे इनकी ऑफ-रोड क्षमताओं में भी किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आएगी. इन इलेक्ट्रिक वाहनों में फॉक्सवैगन के इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम की सुविधा दी जाएगी. जबकि वहीं इलेक्ट्रिक स्कॉर्पियो को ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ भी बाजार में उतारा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: टीवीएस अपाचे RTR 310 को बस 56 हजार रुपए देकर घर ला सकते हैं, ये है पूरी प्रक्रिया
गौरतलब हो कि महिंद्रा थार.ई कॉन्सेप्ट दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किया गया है. इसकी डिज़ाइन में एक रेक्टेंगुलर ग्रिल, कॉम्पैक्ट विंडशील्ड, क्लियर बम्पर, और रेट्रो-स्टाइल डिज़ाइन है. वहीं अन्य हाइलाइट्स में ऑफ-रोड टायर, फ्लैट रूफ, ब्लैक-आउट रियर और एलईडी टेललैंप मिलते हैं. बताया जा रहा है कि यह कार 3-डोर और 5-डोर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी और आपको विभिन्न पावरट्रेन और बैटरी पैक के विकल्प इसमें मिलेंगे, जिसमें AWD और डुअल-मोटर सेटअप भी शामिल हो सकता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी