बदलते तकनीक के दौर में सभी ऑटो सेक्टर भी तकनीक से जुड़ रहा है। फ्लाइंग कार और फ्लाइंग के बाइक के बाद दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार पिनिनफेरिना बटिस्टा (Pininfarina Battista) आ गई है। फरवरी में देश की नैट्रैक्स टेस्टिंग सुविधा में स्पीड के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दें कि पिनिनफेरिना बटिस्टा (Pininfarina Battista) ने 8.55 सेकेंड में 400 मीटर की दौड़ और 13.38 सेकंड में 800 मीटर से अधिक का सफर पूरा किया है। जिसे VBOX के साथ अप्रूव किया गया है।
टॉप स्पीड रिकॉर्ड को FIA से एफिलेडेड भारतीय खेल फेडरेशन ऑफर मोटर स्पोर्टस क्लब ऑफर इंडिया ने अप्रूव किया था। बता दें बटिस्टा 1877 बीएचपी की पावर और 2340 एनएम का पीक टार्क जनरेट होता है। जिसमें चार मोटरों के द्वारा इटली में Automobili Pininfarina में ट्यून किए गए एक टार्क वेक्टरिंग सिस्टम के सभी 4 पहिए के व्हील्स की पावर जांची गई है।
पावरफुल कार की डिलीवरी शुरु
बता दें ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना के सीईओ पाओलो डेलाचा कहते है कि हम बटिस्टा को पहील बार देश में लाकर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं हमारे शेयरधारक महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के साथ सहयोगी कार्यक्रम Automobili Pininfarina के लिए एक जरुरी समय पर बांटे गए हैं। 2022 में हमने इटली में अपनी नई एटेलियर फैसेलिटी में बटिस्टा का निर्माण शुरु कर दिया है। जिसके बाद दुनिया भर के खरीदारों को डिलीवरी शुरु हो गई है।
ये भी पढ़ें:Hero, Ola और TVS को भी आया चक्कर, मार्केट में आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, डिजाइन मचाएगा धमाल…!
इस साल नए बटिस्टा मालिक इस डिजाइन और इंजीनियरिंग मास्टरपीस के प्रदर्शन का पता लगाने के लिए उत्साहिस हैं। इन गति रिकॉर्ड और टेस्टिंग ने बटिस्टा के साथ इस कार को लक्जरी कारों की एक नई पीढी के रुप में मान्यता दी है। जिससे इलेक्ट्रिक पावर पैदा करती है। जो कि ICI पावरट्रेन की दुनिया में संभव नहीं है।
दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार
बता दें कि बटिस्टा इससे पहले नार्डो, इटली में अपने टेस्ट बेस में होमलोगेशन के आखिरी दौर के समय प्रदर्शन विश्व रिकॉर्ड की एक रेंज स्टैबलिश की थी। ऑफिशियल टेस्टिंग ने भी इस बात की पुष्टि की है कि यह बटिस्टा दुनिया का सबसे तेज तेजी का रिकॉर्ड तोडने वाला व्हीकल है जो कि 31 मिनट में 100 किमी प्रति धंटा की दुरी तय करता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी