Petrol vs CNG car: पेट्रोल और डीजल की लगातर बढ़ती कीमतो के चलते सीएनजी कारो की डिमांड काफी बढ़ रही है। 10 लाख तक के सेगेमेंट में आने वाली अधिकतर कारों में CNG का विकल्प होता है। अब तो SUV कैटेगरी की कुछ गाड़ियों जैसे ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर में भी CNG का विकल्प होता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पेट्रोल की तुलना में CNG काफी सस्ती है। जबकि अब बहुत अधिक अंदर नहीं रह गया है। इसके साथ ही CNG गाड़ियों में माइलेज भी पेट्रोल के मुकाबले अच्छा मिल जाता है।
अगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और विचार कर रहे हैं कि सीएनजी की कार खरीदे या फिर पेट्रोल कार, तो पहले दोनोें कारों के फायदे औऱ नुकसान के बारे में जान लें। अब CNG की कीमत पेट्रोल से काफी कम है, और CNG कारों की कीमत पेट्रोल कारों की तुलना में 1 से डेढ़ लाख अधिक भी है। पेट्रोल कार सही हैं या फिर CNG की कार, इस सवाल का जवाब उदाहरण के तौर पर समझें।
इस तरीके से समझें
मान लें कि आप Maruti WagonR खरीद रहे हैं वैगनआर के बेस मॉडल LXI 1.0 की दिल्ली में ऑनरोड कीमत 6.10 लाख रुपये है इसके LXI 1.0 CNG मॉडल की कीमत 7.25 लाख रुपये है। इसका अर्थ है कि आप पहले ही दिन सीएनजी मॉडल को खरीदने के लिए 1.5 लाख रुपये अधिक खर्च कर रहे हैं इसके अलावा कार का फाइनेंस करा रहे हैं तो इसमें 1.15 लाख रुपये और अधिक लग रहे हैं।
ऐसे होगा नुकसान
बता दें कि राजधानी दिल्ली में में पेट्रोल की कीमत 96.72 प्रति लीटर है और CNg की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम है। हम दोनों को 97 रुपये और 80 रुपये मान लेते हैं। अगर पेट्रोल मॉडल में 1 महीने में 1 हजार किमी तक चलाते हैं तो आपकी फ्यूल कास्ट 4 बजार रुपये आएगी। वहीं CNG मॉडल को महीने भर में 1 हजार किमी चलाने पर फ्यूल कॉस्ट 25,00 रुपये आएगी। यकीन मानें तो हर महीने 15,00 रुपये की सेविंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:2300 में कैसी होंगी बाइक्स, AI ने बनाकर दी तस्वीरें, आप भी देखें
लेकिन परेशानी की बात यह है कि CNg मॉडल खरीदने के लिए जो 1.15 लख रुपये ज्यादा लगे हैं वो राशि वसूल करने में आपोक 6 साल लग जाएंगे। इसके अलावा CNG गाड़ियों का इंश्योरेंस, मेंटेनेंस और सेवाएं की लागत भी अधिक होती है। यहां भी आपको कार से अधिक खर्च करने होंगे।
तो ऐसे में कौन सी खरीदें कार
कुल मिलाकर कहें तो CNg की कार फ्यूल कार से काफी किफायती है। लेकिन यह उन लोगों के लिए सही है जो कि लंबी दूरी तय करते हैं। इसका अर्थ है कि लोग सालभर में 12000 किमी तक चलते हैं उनके लिए CNg की कार लगी अधिक लागत से पैसे वसूल कर सकते हैं। अगर आप केवल फैमली के इस्तेमाल के लिए कार खरीद रहे हैं तो पेट्रोल की कार आपके लिए सही हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी