सामने आई Mahindra Thar.e की सच्चाई, कार नहीं बवाल है ये! जानिए क्या हुआ था उस…

mahindra-thar.e

इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड (MEAL) ने ग्लोबल इवेंट Futurescape में ‘Vision Thar.e‘ इलेक्ट्रिक एसयूवी को शोकेस किया था। इस कार को लेकर अब कई बातें सामने आ रही है, चलिए जानते हैं की कैसे खास होने वाली है थार इलेक्ट्रिक और क्या हो सकती है इसकी कीमत।

थार इलेक्ट्रिक

Thar.E कई मायनों में महिंद्रा के लिए खास है। इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में थार ई की एंट्री आने वाले समय में कार कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। चूंकि यह 5-डोर विकल्प के साथ आता है, इसका व्हीलबेस 2976 मिमी है। इसमें चौड़े टायर, अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस और डिजाइन की गई ऑफ-रोड क्षमता के साथ-साथ मौजूदा 3-डोर आइस मोडस की तुलना में बेहतर एप्रोच एंगल, डिपार्चर एंगल, रैंप-ओवर एंगल और वॉटर वेडिंग क्षमता मिल सकती है। ये खूबियां आपके सफर को आसान बनाने वाली हैं, एडवांस फीचर्स के तौर पर कार में डिजिटल डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा कार के कुछ बेसिक एडवांस फीचर्स का कंट्रोल ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले में भी देखने को मिलने वाला है।

नया डिज़ाइन

Mahindra Thar.e कॉन्सेप्ट मॉडल का एक्सटीरियर काफी अनोखा है और इसमें पूरी तरह से नया डिज़ाइन है। चाहे वह फ्रंट बम्पर हो, बोनट हो, हेडलैम्प्स की स्थिति हो, ये सभी नए और शानदार दिखते हैं। इसका फ्रंट कुछ हद तक हैमर जैसा दिखता है। वहीं बाकी फ्लैट छत और ब्लैक आउट प्रोफाइल भी इसे देखने में बेहद आकर्षक बनाते हैं इसमें नई विशेषताएं हैं, जैसे ऊर्ध्वाधर खिड़कियों के पास अधिकतम स्थान देना।

ये भी पढ़ें: Car under 10 lakh: इतने सस्ते में मिल जाती हैं गाड़ियां, फीचर्स देख आ सकता है च….

इसका इंटीरियर भी बेहद शानदार है, इसमें मजबूत ग्रैब हैंडल, बड़ी स्क्रीन समेत सभी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं। महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक 4 व्हील ड्राइव विकल्प में आने की संभावना है। थार ई 5-डोर को अगले 2 साल में भारतीय बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके बारे में अभी और कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सम्भावना है की कस्टमर्स में उत्सुकता को बढ़ाने के लिया जल्द ही इसे भारत में भी शोकेस किया जा सकता है, हालाँकि लॉन्च में अभी समय लगने वाला है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।