Baleno खरीदने पर मिलेगी इतनी तगड़ी छूट, 19 सितंबर से पहले उठाएं लाभ

baleno

क्या मारुति की नई कार खरीदने का प्लान आप भी बना रहे हैं ? अगर हां, तोफिर आप बिलकुल सही जगह पर हैं, क्योंकि आज इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं इस महीने मारुति बलेनो पर मिलने वाली तगड़ी छूट के बारे में- दरअसल उपभोक्ता को मारुति सुजुकी बलेनो के पेट्रोल मैनुअल, ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट पर ऑफर और एक्सचेंज लाभ के साथ-साथ कुल 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

वहीं इस छूट राशि में 2 से 19 सितंबर के बीच कार बुक करने पर ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये की खास उत्सव पेशकश भी शामिल है। बता दें कि मारुति सुजुकी बलेनो में 90hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। साथ ही सीएनजी से चलने वाली बलेनो सिर्फ़ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

लुक की बात करें तो इस कार के इंटीरियर को काफी बढ़िया तरीके से बनाया गया है, जिसमें 9-इंच का टचस्क्रीन है जो कनेक्टेड फीचर्स और फास्ट-चार्जिंग रियर एसी वेंट से लैस आता है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी इसपर काम किया गया है। बलेनो के टॉप ट्रिम में अब 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, 360-डिग्री कैमरे भी मिलते हैं। जानकारी के अनुसार मारुति बलेनो को सिर्फ़ एक इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें: सामने आई Mahindra Thar.e की सच्चाई, कार नहीं बवाल है ये! जानिए क्या हुआ था उस…

इसमें एक 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल, जो कि 90 ps और 113 nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बताते चलें कि इस इंजन को कुछ अन्य Maruti मॉडल्स में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ बाजार में पेश किया जाता है और Baleno केवल इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ काम करती है।

वहीं नया इंजन मैनुअल के साथ ही यह 22.35 km प्रति लीटर और एएमटी के साथ 22.94 km प्रति लीटर देता है। अगर आप भी बचत के साथ-साथ एक कार लेने की सोच रहे हैं तो मारुती के इस ऑफर को एक बेहतर विकल्प के तौर पर ले सकते हैं। कंपनी अपनी अन्य कारों पर भी तगड़े डिस्काउंट लेकर आ रही है, आपको बता दें की ये ऑफर सिर्फ सितम्बर महीने के लिए है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।