MG ZS EV: पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दुनियाभर के तमाम देशों ने इलेक्टिक गाड़ियों के निर्माण पर ज्यादा ध्यान देने का फैसला किया है, इसपर अमल करते हुए ज्यादातर ने काम भी शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में भारत भी एक बड़ा नाम बनकर उभरा है, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के एक बड़े मार्केट के रूप में विकसित हो रहे देश में इस सेगमेंट की एक से बढ़कर बिक रही हैं, इनमे भी टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी सबसे बड़ी है। लेकिन टाटा को आने वाले समय में चुनौती मिलेगी, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि MG ZS EV लॉन्च हो चुकी है।
कम कीमत में छोटी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों से उपर उठकर MG ने महंगी इलेक्ट्रिक कार से देश में अपने सफर की शुरुआत की है। ऐसे में आने वाला समय अलग-अलग चुनौतियों से भरा हुआ होने वाला है, ZS EV में मिलने वाले फीचर्स अपने आप में शानदार हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं क्या खास लेकर आती है ये गाड़ी और क्या है इसकी कीमत
दावे के मुताबिक MG ZS EV एक बार फुल चार्ज होने पर 450 किलोमीटर से अधिक का रेंज देती है, ये और भी बढ़ सकती है। चार्जिंग टाइम इलेक्ट्रिक कारों को लेकर एक बड़ा नकरात्मक पक्ष रहा है, लेकिन इसमें भी सुधार करते हुए ब्रिटिश कंपनी MG ने कुछ बेहतर प्रयास किया है। अमूमन इतनी रेंज वाली कारों को चार्ज करने में करीब 10 घंटे का समय लगता है, लेकिन इसके साथ ये समय घटकर 7 से 8 घंटे रह जाता है।
ये भी पढ़ें:जापानी लड़कियों का दिल चुराकर भारत भागने की तैयारी में Toyota Crown? लिमिटेड…
इससे जाहिर तौर पर समय की बचत होगी, SUV बेस पर बनी इस कार में 50.3 kWh की बैटरी लगी हुई है, ये गाड़ी को लगातार पावर देने का काम करेगी। ZS EV की सबसे बड़ी ताकत है इसमें लगा Permanent Magnet Synchronous Motor, इस मोटर में 174.33bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क पैदा करने की हिम्मत है। D.C माध्यम से चार्ज करने पर इसे महज 1 घंटे या उससे भी कम समय में तैयार किया जा सकता है। दिल्ली में इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत करीब 23.38 लाख रुपये है, टॉप मॉडल लेने के लिए 27 लाख से अधिक रुपये लगने वाले हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी