भारत के इस व्यक्ति को डिलीवर हुई Tata Nano ev! फीचर्स से पहले ही लीक हुईं…

Tata Nano ev

Tata Nano: मिडिल क्लास में बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों की मांग को देखते हुए Tata Motors ने कुछ छोटे वाहनों को लॉन्च करने का प्लान तैयार किया है। जैसा की आप जानते ही होंगे की मिडिल क्लास की सबसे बड़ी डिमांड में एक है कम कीमत और इस मामले में टाटा मोटर्स बाकी कंपनियों से काफी आगे चल रही है। एक समय सबसे सस्ती कार के रूप में लॉन्च हुई Tata Nano को कौन नहीं जानता, ये अपनी खूबियों की वजह से बेहद ही कम समय में सभी के बीच चर्चा का विषय बन गई थी, लेकिन इस एक बार फिर लॉन्च किया जा रहा है।

Tata Nano के इस नए वेरिएंट को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्यूल पर चलने लायक तैयार किया जा रहा है, इसमें फीचर्स भी नए ज़माने के होने वाले हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपनी पहली Tata Nano ev को तैयार करके डिलीवर भी कर दिया है, ये डिलीवरी tata group के करता-धर्ता श्री रतन टाटा (Ratan Tata) जी को की गई है। हालाँकि इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, आइए जानते हैं Nano ev में मिलने वाले कुछ बेसिक फीचर्स के बारे में, जो आपको भी अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं।

5 सीटर इस कार में कम्फर्ट लेवल को और बेहतर बनाने के लिए नई सीट्स को लगाया गया है, इसमें बड़े ही आराम से 4 लोग सफर कर सकते हैं। पावर स्टेरिंग, पावर विंडो रियर, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग और आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी खूबियां भी मिलने वाली हैं। लुक के हिसाब से बूटस्पेस कम होने का अंदाजा लगाया जा सकता है, डैशबोर्ड को लेकर अभी तक ये सुनने को मिल रहा है की ये पिछले मॉडल से निचे होगा, इससे कार में स्पेस थोड़ा बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें:शोरूम आने से पहले ही लीक हुए Honda Shine 100 के फीचर्स! 2450 रूपये में घर…

आटोमेटिक ट्रासंमिशन के साथ आपकी ड्राइविंग कई गुना बढ़िया होने वाली है, इसके साथ और भी तमाम फीचर्स दिए जाएंगे, इनके होने से कस्टमर एक्सपीरियंस में सकारात्मकता देखने को मिलेगी और टाटा अपने इसी काम के लिए प्रसिद्ध है। कीमत और रेंज को लेकर अभी भी सुचना नहीं मिल सकी है, Nano ev के आने से जल्द ही लॉन्च होने जा रही MG Comet ev को चुनौती मिल सकती है, ये कार भी ऐसे ही कुछ फीचर्स के साथ आ रही है

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।