सड़कों पर रैला काटते दिखी Platina 125 sports! TVS Raider से टक्कर होने के पुरे…

Platina 125 sports

Platina 125 sports: एक समय अपनी दमदार परफॉरमेंस से सबका का ध्यान खींचने में कामयाब रही Bajaj Platina ने दोबारा सभी के बीच चर्चा का विषय बनने को तैयार है, अभी हम आपको इसके एक कांसेप्ट मॉडल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसे हाल ही में सड़क पर देखा गया, नए अवतार और फीचर्स के साथ आने वाली इस बाइक को Platina 125 sports नाम से बुलाया जा रहा है। बाइक के आने से बजाज मोटर्स का खेमा स्पोर्ट्स बाइक के मामले में पहले से मजबूत होने वाला है, इसके फीचर्स के बारे में आधिकारिक जानकारी आनी अभी बाकी है।

अगर आप भी एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं फिर बजाज मोटर्स की ओर रुख कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभी इंतजार करना होगा, आइए कुछ बेसिक फीचर्स को जानते हैं, स्पोर्ट्स बॉडी पर आने वाली Platina 125 sports में एडवांस फीचर के तौर पर जीपीएस नेविगेशन, रियल टाइम माइलेज और रियल टाइम लोकेशन की सुविधा दी जाने वाली है। इससे आपके सफर को आसान बनाया जा सकता है, डिजिटल डिस्प्ले के साथ इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और ब्लूथूत कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलने वाला है

अभी तक जो सुचना मिल सकी है उसके अनुसार Platina 125 sports में 124.7 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट इंजन दिया जाना है, ये इंजन काफी दमदार हो सकता है। कुछ लोगों का मानना है की इस इंजन को बजाज discover से लिया गया है, लेकिन कंपनी से जुड़े सूत्रों ने इसे सिरे से ख़ारिज किया है। बाकी सभी स्पोर्ट्स बाइक की तरह इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिए जा रहे हैं साथ में सिंगल चैनल एबीएस भी, यही वो खूबियां हैं जो आज के युवा वर्ग को पसंद आती हैं। और कंपनियों का टारगेट भी कम उम्र के लोगों को अपनी ओर लेकर आना होता है

ये भी पढ़ें:भारत के इस व्यक्ति को डिलीवर हुई Tata Nano ev! फीचर्स से पहले ही लीक हुईं…

Platina 125 sports को लॉन्च करने के बाद बड़े स्तर पर बेचना कंपनी के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि पिछले साल ही लॉन्च हुई TVS Raider ने अपनी सेल्स से बड़े-बड़े प्लेयर्स को हैरान कर दिया है। Platina 125 sports का सीधा मुकाबला raider से होने वाला है, इसमें भी 125 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट का सपोर्ट दिया जा रहा है

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।