Simple Energy लेकर आ रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की जोड़ी, कीमत सिर्फ

simple energy to soon launch two new electric scooter

भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। कीमत के मामले में नया मॉडल हाल ही में लॉन्च हुए दो सिंपल वन फ्लैगशिप स्कूटर से सस्ता होगा। इन्हें आगामी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बिच बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अलग-अलग रंगों के आधार पर 1.45 लाख रुपये से 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

सिंपल एनर्जी (Simple Energy) एक जोड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी

दशहरा और दिवाली सीजन से पहले लॉन्च होने वाले सिंपल एनर्जी के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये या उससे कुछ ज्यादा होने का अनुमान है। रिपोर्ट्स के अनुसार कम कीमत वाली अपकमिंग सिंपल एनर्जी के स्कूटर की बैटरी छमता भी कम होगी, परिणामस्वरूप रेंज भी कम मिलेगा। साथ ही कीमत को पहुंच के भीतर रखने के लिए फिर से फीचर में कटौती की जा सकती है। अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इन स्कूटर्स मॉडल्स के डिजाइन में कोई बदलाव होगा या नहीं। लॉन्च के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, Ather 450X और Ola S1 Air से होगा।

सिंपल वन: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

सिंपल एनर्जी का पहला मॉडल वन, 8.5kW के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 72Nm का टार्क पैदा करता है। इलेक्ट्रिक मोटर्स और कंट्रोलर IP67 नियमों का पालन करते हैं, यानी धूल और पानी में ठीक से काम करेगा। स्कूटर की अधिकतम स्पीड 105 किमी/घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 2.77 सेकंड का समय लगता है। यूजर्स को ईको, राइड, डैश और सोनिक जैसे चार राइडिंग मोड मिलते है।

ये भी पढ़ें- Bike care tips: गर्मियों में कम हो गई है माइलेज? अभी करें ये उपाय, तुरंत नजर आएगा रिजल्ट

कंपनी का दावा है कि सिंपल वन के इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 212 किलोमीटर (टेस्टेड) ​​की रेंज दे देगा। फास्ट चार्जर के सहायता से इस स्कूटर को 0-80% चार्ज करने में 1.5 घंटा का समय लगेगा। घर पर 5kWh चार्जर से पोर्टेबल बैटरी को चार्ज होने में 2 घंटे 7 मिनट का समय लगेगा, जबकि फिक्स्ड बैटरी को 3 घंटे 47 मिनट का समय लगेगा।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें पार्क असिस्ट, ब्लूटूथ, 4जी कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट, ऑनबोर्ड नेविगेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, मोबाइल ऐप्स आदि शामिल हैं। इसका 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा, जो की IP67 रेटेड है।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।