Hero Motorcop के बेड़े में शामिल Hero HF Deluxe भारत में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स में शामिल रही है। बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ इस बाइक में फीचर्स भी ठीक-ठाक मिल जाते हैं। अगर आप Hero HF Deluxe खरीदने जाते हैं तो DRUM KICK CAST वैरिएंट 62,002 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में मिलेगा, जबकि DRUM SELF CAST के लिए 67,552 रुपये, I3S DRUM SELF CAST के लिए 69,152 रुपये और GOLD BLACK के लिए 68,522 रुपये (एक्स-शोरूम) लगने वाले हैं। अभी हम आपको इसके कुछ सेकेंड हैंड मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं, ये सभी मॉडल फर्स्ट ओनर हैं और इनके डाक्यूमेंट्स भी उपलब्ध हैं।
1: ऑनलाइन बाइक और कार बेचने वाली वेबसाइट Droom पर रजिस्टर Hero HF Deluxe IBS Self Alloy 100cc BS6 2021 मॉडल को 62,055 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 10,660 किलोमीटर चल चुकी इस बाइक के साथ कंपनी emi प्लान भी पेश कर रही है, जिसके मुताबिक आप 1,597 रुपये की क़िस्त में इसे खरीद सकते हैं।
2: Hero HF Deluxe IBS Kick Spoke 100cc BS6 2020 मॉडल को ड्रूम पर 59,100 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। लिस्ट होने से अबतक इसकी कीमत में तीन बार कटौती की गई है। 22,789 किलोमीटर चल चुकी इस बाइक के साथ 1,521 रुपये की मासिक emi का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है।
3: Hero HF Deluxe self Alloy 100cc के 2018 वैरिएंट को 40,000 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। 17,327 किलोमीटर चल चुकी ये बाइक 55kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इसके साथ कोई भी फाइनेंस प्लान नहीं दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Simple Energy लेकर आ रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की जोड़ी, कीमत सिर्फ
4:15,680 किलोमीटर चल चुकी Hero HF Deluxe 100cc 2016 मॉडल को 38,000 रुपये में बेचा जा रहा है। बाइक ओनर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये 80kmpl से अधिक का माइलेज देती है। इसके साथ 963 रुपये की मासिक emi का प्लान भी दिया जा रहा है।
5: Hero HF Deluxe 100cc 2017 मॉडल को Droom पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 39,500 रुपये में आ रही इस बाइक को 1,001 की emi में भी ख़रीदा जा सकता है। 17,850 किलोमीटर का सफर तय कर चुके इस मॉडल को लेकर मालिक का दावा है की ये आज भी 55kmpl का माइलेज देती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी