एमजी मोटर्स (MG Motors) ने हाल ही में कई शानदार गाड़ियों के मॉडल्स लांच किये है जो सड़को पर धूम मचाते नजर आ रहे है। MG अपने बढ़ती हुई गाड़ियों के सेल्स को देखते हुए जल्द ही एक और नई इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रही है, जिसका ग्राहकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है की ये कार 2024 के जनवरी में लांच होगी। इस कार का नाम एमजी5 ईवी (MG5 EV) रखा गया है। जिसकी कीमत 27 लाख रूपए से शुरू होने की उम्मीद है।
MG5 EV डायमेंशन :
नई MG5 EV की लंबाई 4600 मिमी, चौड़ाई 1818 मिमी, ऊंचाई 1543 मिमी और व्हीलबेस 2659 मिमी होगा। कार में LED हेडलाइट्स, LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, ऑटो हेडलाइट्स, सेंटर ब्रेक लाइट, सिल्वर रूफ रेल्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर प्राइवेसी ग्लास, फ्रंट और रियर एयरो वाइपर इसके डिज़ाइन को स्टाइलिश लुक देते है। कार में अंदर बड़ी सी केबिन मिलेगी, जिसमे लेदर की कम्फ़र्टेबल 6-तरफा एडजस्टेबल ड्राइवर के लिए सीट, पैसेंजर के लिए भी 4-तरफा एडजस्टेबल सीट और दूसरी रो में 60:40 स्प्लिट फ़ोल्ड सीटे होंगी।
कार में पैसेंजर के एंटरटेनमेंट के लिए 3D साउंड के साथ 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 4 एक्स यूएसबी पोर्ट (2 आगे और 2 पीछे), 10.25″ रंगीन टचस्क्रीन, डीएबी ऑडियो, MG आईस्मार्ट, सैटेलाइट नेविगेशन, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, रियर पार्किंग कैमरा, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, यूएसबी मोबाइल फ़ोन चार्जिंग फ़ंक्शन, ब्लूटूथ कनेक्शन मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: Auto sales: कैसा रहा ऑटो जगत के लिए अगस्त का दूसरा हफ्ता और इस महीने कितने वाहन बिके?
MG5 EV फीचर्स :
कार में 3 ड्राइविंग मोड इको, नॉर्मल, स्पोर्ट (Eco, Normal, Sport) दिए जायेंगे जो आपके ड्राइविंग को और भी ज्यादा कम्फर्ट बना देंगे। साथ हीइसके लक्ज़री फीचर्स में ओडोर फ़िल्टर के साथ एयर कंडीशनिंग, पुश बटन इंजन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की लेस एंट्री, स्पीड सेंसिंग लॉकिंग, 12v पावर सॉकेट, रेन सेंसिंग वाइपर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील मिलेंगे।
MG5 EV मोटर :
नई MG5 EV की बैटरी 61kWh के पावर क्षमता के साथ आएगा। जो 156 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क बनाता है। जो सिंगल- स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। कार मात्र 7.3 सेकेंड में 0 – 60kmph की स्पीड पकड़ सकता है। कार को 7kW फास्ट चार्जर 10 से 100% चार्ज करने में 10 घंटे का समय लगता है। और 150 kW के रैपिड चार्जर सिर्फ 35 मिनट में इसे 10 से 80% तक चार्ज कर सकते है। एक बार चार्ज होने के बाद कार कार 400 km की रेंज देगी। कार में 17 इंच के अलॉय व्हील होंगे।
MG5 EV सेफ्टी :
कार के सेफ्टी फीचर्स में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ISOFIX, फ्रंट साइड एयरबैग, फ्रंट डुअल एयरबैग,साइड कर्टेन एयरबैग, एंटी रोलिंग प्रोटेक्शन (ARP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ESP),हिल लॉन्च असिस्ट (HLA), आपातकालीन ब्रेक सहायता (EBA), सीट बेल्ट रिमाइंडर आदि मिलने की उम्मीद है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी