Hero ला रही Splendor Electric, मिलेगा ola से भी ज्यादा का रेंज

splendor-electric

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसमें ना सिर्फ कार और स्कूटर बल्कि बाइकों का डिमांड भी अब बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए कई सारी पुरानी बाइक कंपनियां अपने सबसे प्रसिद्ध बाइकों को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने का विचार कर रही है। पिछले कई दिनों से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हीरो मोटर कंपनी अपनी सबसे प्रसिद्ध बाइक Hero Splendor Plus इलेक्ट्रिक वैरीअंट को जल्द मार्केट में उतार सकते हैं। हालांकि, फिलहाल इसको लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल के अंत तक इस गाड़ी को लॉन्च की जा सकती है।

आगे इस खबर में हम आपको इसी बात से संबंधित व सभी जानकारियां देने वाले हैं जो फिलहाल मीडिया रिपोर्ट द्वारा बताई जा रही है। जिसमें इस इलेक्ट्रिक बाइक में आने वाले मोटर रेंज, फीचर्स जैसे तमाम चीजों की जानकारियां मौजूद रहेंगी।

Electric Hero Splendor Plus मोटर और बैटरी

इलेक्ट्रिक बाइक में आपको Lithium Ion की बैटरी दी जा सकती है। जो कि आपको 62 V और 35 AH का हो सकता है। वहीं, इसमें दो चार्जिंग मोड दिए जा सकते हैं। फास्ट चार्जर से चार्ज करने में इसे महज एक घंटा का वक्त और नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का वक्त लग सकता है। एक फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक गाड़ी लगभग 100 किलोमीटर तक जा सकती है।

ये भी पढ़े: पेट्रोल और electric के साथ-साथ CNG पर भी लॉन्च होगी Tata Curvv? Creta पहुंची पाकिस्तान

Electric Hero Splendor Plus फीचर्स

कंपनी के सूत्रों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में कुछ खास फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। जिसमें रायडिंग मोड और पुश बटन स्टार्ट शामिल है। इसके साथ ही कुछ बेसिक फीचर्स के तौर पर इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसी चीजें दी जा सकती है।

Electric Hero Splendor Plus कीमत

खबरों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत बाकी इलेक्ट्रिक बाइकों के मुकाबले थोड़ी कम हो सकती है। क्योंकि इस कंपनी की पहचान ही कम कीमत में अच्छी बाइक देने से बनी है। वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 98,000 रुपए हो सकती है।

LATEST POSTS:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।