हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Jimny की कीमतों में लगातार मिश्रण देखने को मिल रहा है। ये कार भारत सहित अन्य देशों में भी लॉन्च हुई है, ऐसे में ये जानना बेहद ही खास हो जाता है की मारुती की बहुप्रतीक्षित ये कार किस कीमत में उपलब्ध है। jimny की कीमत को लेकर सबसे बड़ी बात तब सामने आई, जब पता लगा की Mahindra Thar के बेस मॉडल की कीमत Maruti Jimny से 2.2 लाख रुपये कम है।
जापान में Jimny के बेस मॉडल की कीमत भारतीय मॉडल से 4.57 लाख रुपये कम है, वहीं टॉप वैरिएंट के साथ कीमतों में 4.87 लाख रुपये का अंतर देखने को मिल रहा है। सीधे तौर पर कहें तो जापान के मुकाबले भारत में जिमनी (बेस मॉडल) की कीमत 4.57 लाख रुपये अधिक है। चलिए विस्तार से जानते हैं की क्या है पूरा मामला।
जापान में लॉन्च हुई जिमनी को भारत से एक्सपोर्ट नहीं किया जाने वाला है और ये भारतीय मॉडल से अलग भी होने वाली है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग वहीं की स्थानीय फैक्ट्री में होगा। भारत में jimny की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के gurgaon (दिल्ली एनसीआर) में होगा। आप जानते ही होंगे की जिमनी का भारतीय मॉडल 5 दरवाजों वाला है, लेकिन जापान में इसके 3-door वैरिएंट को लॉन्च किया गया है। ऐसे में कीमत कम होने की एक वजह ये भी हो सकती है। हालांकि जापान में लॉन्च हुई Jimny में ADAS की सुविधा भी दी गई है, ये फीचर सेफ्टी के लिहाज से शानदार हो जाता है, लेकिन इंडियन मॉडल में देखने को नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Hero ला रही Splendor Electric, मिलेगा ola से भी ज्यादा का रेंज
अभी हाल ही में Mahindra ने अपनी XUV700 को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया है, इस कार को भारत से एक्सपोर्ट किया गया है। इसके बाद भी कार के बेस मॉडल की कीमत भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में 1.8 लाख रुपये कम है। आइए एक नजर जिमनी के जापानी मॉडल में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन पर डालते हैं। XG, mid XL और top XC वैरिएंट में लॉन्च हुई जिमनी के सभी वैरिएंट्स में 0.65L (658cc) 3-cylinder turbo पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 64Ps की पावर और 96nm का टॉर्क देता है। इसके साथ तीन ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें Urban, Suburban और Highway शामिल हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी