सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का सुपड़ा साफ करने आ रही है Honda Activa Electric, कीमत ऐसी कि हर कोई चाहेगा लेना?

honda activa electric scooter

Honda Activa Electric: दो पहिया वाहन निर्माता होंडा मोटर कंपनी अपनी सबसे प्रसिद्ध स्कूटर Activa को अब इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च करने वाला है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कोई भी बयान नहीं दिया है। बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा पिछले कई दिनों से इस बात को कहीं जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि तमाम भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अपनी पुरानी प्रसिद्ध स्कूटर व बाइकों को इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में बदल रही है।

यही वजह थी कि होंडा मोटर कंपनी को भी इस कड़ी में जुड़ना पड़ा। कंपनी के सूत्रों की माने तो इस बदलाव के बाद होंडा एक्टिवा आपको एक नए लुक में देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें काफी सारे नए और एडवांस किस्म के फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। और रिपोर्ट्स की माने तो इसमें ऐसी-ऐसी स्पेशफिकेशन दी जा सकती है, जो इससे पहले किसी और इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं दी गई है।

Honda Activa Electric की बैटरी कैसी होगी?

होंडा मोटर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लगभग 11 kwh की बैटरी क्षमता देखने को मिल सकती है। जो कि एक स्कूटर के लिहाजा काफी है। इस बैटरी को चार्ज  करने के लिए आपको दो ऑप्शन दिए जा सकते हैं। पहले ऑप्शन से इसे फुल चार्ज होने में लमसम 5 से 7 घंटे का वक्त लग सकता है। जबकि दूसरे ऑप्शन से इसे फुल चार्ज होने में लगभग 2 से 3 घंटे का वक्त लग सकता है।

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक फुल चार्ज में या इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

Honda Activa Electric की फीचर्स कैसी होगी?

Honda Activa Electric में आपको तमाम तरह के नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण इसका राइडिंग मोड है। बाकी इसमें और भी फीचर्स जैसे कि मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, और डिजिटल ट्रिपमीटर दी जा सकती है।

Honda Activa Electric की कीमत क्या होगी?

कीमत की बात की जाए तो तमाम मीडिया रिपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख रुपए के करीब हो सकता है, जो कि बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले काफी कम है।

Latest Post-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।