Hero Motocorp लॉन्च करने जा रही है देश का सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 491 करोड़ की

zero-motorcycles

ICE बाइक सेगमेंट में लंबे समय से लीडर बनी हुई Hero Motocorp ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अबतक कुछ खास नहीं किया है। कंपनी के पास VIDA सीरीज है, लेकिन इसकी सेल्स में अबतक वो उत्साह नजर नहीं आया है, जो कंपनी की अन्य सेगमेंट में देखने को मिला है। इसी से निपटने के लिए कंपनी कुछ बड़ी साझेदारियां करने जा रही है, इससे जाहिर तौर पर एक प्लान को पंख मिलेंगे।

Hero Motocorp से जुड़े सूत्रों ने बताया है की वो इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट के लीडिंग कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके कुछ नया करने की प्लानिंग चल रही है। अगर नहीं पता तो बता दें की ATHER एनर्जी में हीरो की 31% हिस्सेदारी है और इससे भी आगे बढ़ते हुए कंपनी ने Zero Motorcycles के साथ एक नई साझेदारी की है। पिछले साल ही ये ऐलान किया गया था की हीरो की ओर से जीरो में 491 करोड़ की इन्वेस्टमेंट की जाने वाली है।

कलिफ़ोर्निया बेस्ड Zero Motorcycles के पास इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक लंबा अनुभव है और संभव है की जल्द ही बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माण भारत में शुरू होगा, जिनकी प्रयोग इलेक्ट्रिक वाहनों में किया जाने वाला है। इन सभी ख़बरों से एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की जल्द ही भारत में एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने वाली है जिसे Zero Motorcycles और Hero Motocorp मिलकर बनाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: नए अवतार में तबाही मचाने आ रही है Mahindra TUV 100 Ev, कीमत और रेंज देख चौंक जाएंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो कंपनी का पूरा जोर इस बात पर है की कम से कम कीमत में इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया जाए, क्योंकि सभी को पता है की अभी भी भारतीय कस्टमर बजट रेंज की गाड़ियां लेना ही पसंद करते हैं और यही कारण हीरो देश की नंबर एक बाइक निर्माता कंपनी है। अब देखना होगा की बाइक की कीमत को कम रखने के लिए क्या-क्या उपाय किए जाते हैं।

पिछले दिनों ऐसी ख़बरें सामने आई थीं की कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को कम बनाए रखने के लिए फीचर्स को हटा दे रही हैं, इस कदम के पीछे सबसे बड़ी वजह है भारत सरकार से मिलने वाली सब्सिड़ी का कम होना। एक तारीख से ही पुरे देश में फेम-2 सब्सिड़ी लागू हो चुकी है, जिसका असर इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की सेल्स पर भी देखने को मिल रहा है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।