ये हैं भारत में बिकने वाले 5 सबसे सस्ते electric scooter, रेंज देख चौक जाएंगे

electric-scooter

कम खर्चे और अधिक चर्चे की कहावत आपने भी सुनी होगी और आज ये कहावत electric scooter मार्केट में काफी हदतक सफल होती नजर आ रही है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 5 ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी कीमत 70 हजार रुपये से कम है और इनकी परफॉरमेंस भी बेहद ही शानदार है। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

1: BattRE Electric LoEV

68,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60km तक की रेंज देने की क्षमता है। 3kwh बैटरी पैक के साथ आने वाले इस स्कूटर को चार्ज करने में 2.5 घंटे का समय लगता है। इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जोकि सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर होने वाला है।

2: Okinawa Lite

66,993 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाला Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर एक चार्ज में 60 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इसे चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है, इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। 250w आउटपुट पावर देने वाला BLDC मोटर इसकी सबसे बड़ी ताकत है।

3: AMO Electric Jaunty-3W

तीसरे पायदान पर है AMO Electric Jaunty-3W, 62,964 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाला ये स्कूटर 75 किलोमीटर की रेंज देता है। इसे चार्ज करने में कम से कम 6 घंटे का समय लगता है।

ये भी पढ़ें: CNG, Electric या फिर पेट्रोल/डीजल आखिर कौन सी Car को खरीदना होगा बेहतर? पूरी जानकारी

4: Yulu Wynn

इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में हाल के दिनों में लॉन्च हुआ Yulu Wynn, 55,555 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है। 250 W मोटर पावर के साथ आने वाला ये स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल सिस्टम के साथ आता है। इसके फ्रंट और रियर दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक दिया गया है, दावे के मुताबिक इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक जाया जा सकता है।

5: Hero Electric Optima

67,190 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाले Hero Electric Optima में 135 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता है। 1200W का मोटर इसकी सबसे बड़ी ताकत है, 6.5 घंटे का चार्जिंग टाइम लेकर आने वाला ये स्कूटर कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक लेकर आने वाला है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।