CNG, Electric या फिर पेट्रोल/डीजल आखिर कौन सी Car को खरीदना होगा बेहतर? पूरी जानकारी

cng-or-electric-car

Car: लगातार बदलते ऑटोमोबाइल मार्केट में आज के वक़्त पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाली कारों की बिक्री की जा रही है, लेकिन इन सबके अपने-अपने प्लस और माइनस पॉइंट हैं और आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पेट्रोल और इलेक्टिक से चलने वाली कारों के कुछ पहलुओं से परिचित करवाने जा रहे हैं।

देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने सभी को परेशान कर दिया है, यही कारण है की पिछले कुछ सालों में पेट्रोल/डीजल के मुकाबले सीएनजी कारों की मांग बड़ी है, लेकिन यहां भी कई सवाल खड़े होते हैं। सीएनजी कारों के बारे में ऐसा कहा जाता है की ये माइलेज के मामले में अच्छी होती हैं, लेकिन इनकी परफॉरमेंस थोड़ी कमजोर होती है और इसके बाद बारी आती है electric पावर से चलने वाली कारों की। इलेक्ट्रिक कारों में पावर और परफॉरमेंस तो होती है, लेकिन इनकी कीमत अधिक होती है। अधिक कीमत होने की वजह से इसकी बिक्री भी पेट्रोल/डीजल मॉडल के मुकाबले कम है।

इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाली गाड़ियों में खर्चे काफी कम हैं, एक बार कार को चार्ज करने में जितने का खर्च आता है, वो डीजल/पेट्रोल के दाम के मुकाबले काफी कम होता है। यानी साफ है की इलेक्ट्रिक कार को कम से कम खर्च में चलाया जा सकता है, जबकि पेट्रोल/डीजल मॉडल को चलाने में अधिक फ्यूल की खपत होगी और फ्यूल की कीमतें तो ज्यादा हैं ही।

ये भी पढ़ें: Bike Buying tips: सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय रखें इन बातों का खयाल, होगी बचत

इलेक्ट्रिक गाड़ियों में गियर लगाने की समस्या का काफी हदतक समाधान हो जाता है, क्योंकि इनमें गियर होते ही नहीं हैं और अगर होते भी, तो इन्हें ऑपरेट करना आसान होता। अगर आप अभी ये समझ नहीं पाए हैं की कौन सी कार को खरीदना बेहतर होगा तो हम बता दें की सभी फ्यूल सिस्टम वाली गाड़ियों का अपना महत्त्व है। एक्सपर्ट्स की राय में आज भी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों में अधिक पावर होती है, लेकिन समय के साथ इलेक्ट्रिक कारों में भी ऐसा दिखने वाला है।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2025 तक यूरोप के अधिकतर देशों में डीजल गाड़ियों का संचालन बंद हो जाएगा, वहां चलने वाली ज्यादातर गाड़ियां, इलेक्ट्रिक या फिर cng से चलेंगी। ऐसे ही और भी तमाम देश पर्यावरण को ध्यान में रखते हरित ऊर्जा की ओर रुख कर रहे हैं।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।