आखिर कितने का रेंज देता है 116kmph टॉप स्पीड वाला Ola S1 Pro, पढ़ें पूरी खबर

ola-s1-pro

पिछले दो तीन साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट ने बड़ी ग्रोथ देखी है, जिसका लाभ इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों को भी हुआ है। आज भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वालों की संख्या काफी बड़ी है और उसमें भी ज्यादातर कंपनियां स्टार्टअप हैं। ऐसे ही एक समय स्टार्टअप कंपनी के तौर पर इस सेक्टर में अपने कदम रखने वाली OLA आज देश की नंबर एक EV स्कूटर निर्माता बन चुकी है।

ओला के पास अभी केवल तीन स्कूटर मॉडल हैं, लेकिन इसी महीने के अंत तक कुछ और नए प्लेयर्स की एंट्री होने जा रही है। इनके आने से न सिर्फ ओला का पोर्टफोलियो मजबूत होगा, बल्कि ग्राहकों को विकल्प भी मिलेगा। मौजूदा समय में ओला के पास Ola S1 Pro के तौर पर सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसकी परफॉरमेंस ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। अगर आप Ola S1 Pro के फीचर्स की सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह आए हुए हैं। चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली खूबियों के बारे में।

Ola S1 Pro को 6 घंटे और 30 मिनट के समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने पर आप इसके साथ 180km तक की यात्रा तय कर सकते हैं। इसमें लगा 8500w का मोटर 5.5 kw का पावर सप्लाई करता है, जोकि कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। सिंगल सीट S1 Pro में 36 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, इसमें बड़े आराम से दो हेलमेट रखे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अभी घर लेकर जाएं 60kmpl माइलेज वाला Honda Activa 125, जानें क्या है कीमत

बात रही फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल सिस्टम दिया जाता है, ये फीचर अपने साथ ओडोमीटर,चार्जिंग टाइम, डिजिटल क्लॉक, स्पीडोमीटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, OTA और ट्रिपमीटर जैसी खूबियां लेकर आता है। 712 mm चैड़ाई, 1859 mm लंबाई और 1160 mm उंचाई के साथ स्कूटर का साइज किसी भी ICE मॉडल से मिलता-जुलता है।

LED हेडलाइट, LED टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर के साथ सफर को सुरक्षित और सुहाना बनाया जा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक Ola S1 Pro मात्र 3 सेकंड में ही 40kmph तक की रफ़्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 116kmph बताई गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू होती है, अब इसमें भी बढ़त देखने को मिल रही है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।