सिर्फ 4 लाख में मिल रही ये शानदार कार, जीवन में पहली कार खरीदने का सपना पूरा करें

top 5 cheapest cars in india

जीवन में अपना घर और कार का सपना कौन नहीं देखता। कई के पास रहने के लिए उपयुक्त घर तो हो गया है, लेकिन कार का सपना अभी भी अधूरा है। भारत में कई ऐसे लोग हैं जो इस साल अपना पहला फोर व्हीलर गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं। लेकिन कार खरीदते समय सबसे बड़ी समस्या बजट का होता है। साथ ही कार खरीदने के बाद उसकी रखरखाव, बीमा लागत और ईंधन लागत की भी एक बड़ी समस्या रहती है। इसलिए कार खरीदने से पहले इसकी अच्छे से जाँच परख करने की जरूरत होती है। उदाहरण के लिए, डेली शहरी आवागमन के लिए एक अच्छी माइलेज वाली कार की आवश्यकता होती है। यदि आप अपने परिवार के साथ यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको बड़े कार मॉडल की आवश्यकता होती है। साथ ही आज के समय में कार में सेफ्टी फीचर पर्याप्त होने चाहिए। इस रिपोर्ट में हम आपको 5 बजट फ्रेंडली कार मॉडल के बारे में बताने वाले है, जो आपका पहला गाड़ी खरीदने का सपना पूरा कर सकता है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10)

सन 2000 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10) भारत के लाखों लोगों के जीवन की पहली कार का सपना पूरी किया था। अभी के समय में ऑल्टो K10 संस्करण का भारतीय बाजार में कीमत, 4 लाख रुपये से शुरू होकर अधिकतम 5.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है। ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10) में पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प मिलता हैं।

top 5 budget friendly cars in india

हालांकि ऑल्टो K10 मॉडल (Alto K10 Model) में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple Car Play, Android Auto, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल ओआरवीएम (Manually Adjustable ORVM) की सुविधा दी गई है। यहां तक ​​कि कार का बाहरी हिस्सा भी नए अपडेट डिज़ाइन पे आधारित है।

हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Grand i10 Nios)

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी Hyundai का भारत में जो मॉडल हैं, उसमें हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Grand i10 Nios) काफी लोकप्रिय है। इसे Hyundai Santro की जगह लॉन्च किया गया था। इसे आप 5.73 लाख रुपये से 8.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम में खरीद सकते हैं। Grand i10 Nios को पेट्रोल और CNG दोनों विकल्पों सहित कुल बारह वेरिएंट में उपलब्ध है।

ये भी पढ़े- टेस्टिंग के लिए कोरिया से मुंबई पहुंची Kia Carens ev! 500km रेंज के साथ अपनी…

फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट, ऑटो हेडलाइट्स, 8 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट, क्रूज कंट्रोल समेत कई आधुनिक फीचर दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन (Tata Nexon)

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट SUV Nexon का 5 लाख यूनिट मैन्युफैक्चरिंग करने का उपलब्धि हासिल किया है। टाटा नेक्सन (Tata Nexon) का बेस वेरिएंट, जिसको ग्लोबल एनकैप रेटिंग्स (Global NCAP Rating) में फाइव-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिला है, इसकी कीमत 7.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होता है। साथ ही टॉप वर्जन की कीमत 14.35 लाख रुपये है। हालांकि इस कार में Hyundai Grand i10 या Alto K10 जैसा CNG ऑप्शन नहीं मिलता है। लेकिन टाटा नेक्सन (Tata Nexon) कार में डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। साथ ही टाटा नेक्सन (Tata Nexon) में टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है।

ये भी पढ़े- कोरिया में डंका बजाने के बाद भारत पहुंची Hyundai Casper! tata Punch को हुआ…

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) में सात इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन, कूलिंग ग्लोव बॉक्स, ऑटो एसी, 8-स्पीकर सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि दिया गया हैं।

Best Affordable Cars in India 2023

महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300)

महिंद्रा द्वारा बनाई गई एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सन का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर के तौर पे मैदान में दिखाई देती है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर का डीजल और 1.2 लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) की एक्स-शोरूम कीमत 9.81 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 13.37 लाख रुपये तक है। इस कार को आप कई वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

किआ सोनेट (Kia Sonet)

इस लिस्ट में किआ की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल सोनेट है, जो टाटा नेक्सॉन और एक्सयूवी300 की सबसे बड़ी कॉम्पिटिटर है। किआ सोनेट (Kia Sonet) का डिजाइन काफी हद तक प्रीमियम मॉडल जैसा दीखता है। यह छह वेरिएंट्स HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 13.90 लाख रुपये तक है।

XUV300 की तरह, किआ सोनेट (Kia Sonet) कुल तीन इंजन विकल्पों के साथ मिलता है – 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल। बात करे अन्य फीचर की तो इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, छह एयरबैग, हवादार सीटें (यह विकल्प केवल सॉनेट पर उपलब्ध है), ईएससी और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।