7 से 15 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली कारों की संख्या काफी बड़ी है, लेकिन इनमें भी कुछ गाड़ियां ऐसी हैं जिन्हें कस्टमर्स के बीच ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप भी ऐसी ही एक कार लेने की सोच रहे हैं तो सही जगह आए हुए हैं, अभी आपको Mahindra XUV300 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी दी जाने वाली है। आपको बता दें की अभी हाल ही में ये खबर आई थी की कंपनी ने कार को अपडेट किया है। चलिए जानते हैं की किन खूबियों के साथ आती है XUV300 और क्या है कीमत।
Mahindra XUV300 में आपको 1497 सीसी का 1.5L Turbo Diesel with CRDi इंजन मिल जाता है, इस इंजन में 3750 आरपीएम पर 115.05bhp की पावर और 1500-2500 आरपीएम पर 300Nm का टॉर्क देने की ताकत है। इसे 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जोकि ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाला है।
कार में सेफ्टी और कम्फर्ट के लिए काफी कुछ नया दिया गया है, Mahindra XUV300 के फ्रंट में MacPherson Strut with Anti-roll Bar और रियर में Twist Beam Suspension with Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है, वहीं इमरजेंसी के लिए दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया हुआ है। 5.3 मीटर का टर्निंग रेडियस सहूलियत लेकर आने वाला है।
ये भी पढ़ें: राइडर्स की पहली पसंद बनने जा रही है Bajaj Pulsar NS 200, ये खूबियां करेंगी कमाल
पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), पावर बूट (Power Boot), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), लो फ्यूल वार्निंग (Low Fuel Warning), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट (Rear Seat Centre Arm Rest), हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट (Height Adjustable Front Seat Belts), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), वॉइस कमांड (Voice Command), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest) और अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest) जैसी खूबियां कार को बेहतर से बेहतरीन बना देती हैं।
भारतीय कार बाजार में Mahindra XUV300 को 7.99 – 14.74 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं, इसके बारे में और अधिक जानकारी आपको अपने नजदीकी शोरूम में मिल जाएगी साथ में फाइनेंस प्लान डिटेल्स भी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी