Maruti Invicto Review: 24.79 लाख रुपये में लॉन्च हुई इस कार में मिलता है ADAS, अन्य जानकारी…

maruti-invicto

Toyota motors और Maruti Suzuki की साझेदारी के तहत लॉन्च हुई Maruti Invicto के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। इस आर्टिक्ल में कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी मिलने वाली है। चलिए बिना किसी देर के जानते हैं की क्या खूबियां लेकर आती है Maruti Invicto.

Maruti Invicto स्पेसिफिकेशन्स

Maruti Invicto में 1987 सीसी का इंजन मिलता है, ये इंजन 6000 आरपीएम पर 150.19bhp की पावर और 4400-5200 आरपीएम पर 188Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला है। 52 लीटर पेट्रोल फ्यूल टैंक लंबी दूरी में काम आने वाला है, इसे फुल करने पर सफर को आसानी से पूरा किया जा सकता है। कंपनी जो दावा कर रही है उसके मुताबिक मारुती इन्विक्टो में 23.24 kmpl का माइलेज देने की क्षमता है। MUV बॉडी पर आने वाली इस 7 सीटर कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा रहा है। कुछ वैरिएंट्स के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन भी दिया जा रहा है।

Maruti Invicto की फीचर्स

शुरुआती तौर पर Maruti Invicto में पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), मल्टी फंक्शनिंग स्टीयरिंग व्हील (Multi-function Steering Wheel), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन (Engine Start Stop Button) दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ये हैं 6 लाख रुपये में आने वाली भारत की चार SUV गाड़ियां, पावर देख चौंक जाएंगे

Maruti Invicto सस्पेंशन और ब्रेक

Maruti Invicto को कम्फर्ट के लिहाज से काफी खास माना जा रहा है, कार के फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन दिया गया है। स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक दोनों ही तरीकों से एडजस्ट कर सकते हैं, वहीं सेफ्टी के लिए फ्रंट में Ventilated Disc और रियर में Solid Disc ब्रेक दिया गया है।

Maruti Invicto डायमेंशन

डायमेंशन के मामले में Maruti Invicto पूरी तरह से Toyota Innova की ही तरह है, इसकी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई 4755mm, 1850mm और 1790mm है। 2320 किलोग्राम ग्रॉस वेट वाली इन्विक्टो में 2850 लंबा व्हील बेस दिया गया है।

Maruti Invicto सेफ्टी

Maruti Invicto में सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), पावर डोर लॉक (Power Door Locks), एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), साइड एयरबैग (Side Airbag), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम (Vehicle Stability Control System), इंजन चेक वार्निंग, सेंट्रली माउंटेड फ्यूल टैंक (Centrally Mounted Fuel Tank) और EBD का सपोर्ट दिया जा रहा है।

Maruti Invicto कीमत

24.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई Invicto के टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।