Mahindra Scorpio N Z2 के लिए शोरूम पहुंची भारी भीड़, पुलिस के आने पर ही हुआ…!

mahindra-scorpio-n-z2

भारतीय सड़कों की शान कही जाने वाली Mahindra scorpio के जलवे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अभी आपको इस कार के एक खास वैरिएंट के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी डिमांड अपने ऑल-टाइम हाई पर है। चलिए बिना देर किए जानते हैं Mahindra Scorpio N Z2 Diesel मॉडल के बारे में, इसकी मांग कार के अन्य मॉडल्स के मुकाबले काफी अधिक है।

Mahindra Scorpio N Z2 इंजन

Mahindra Scorpio N Z2 Diesel में 2198 सीसी का mHawk इंजन दिया गया है, ये इंजन अपनी पावर के लिए जाना-जाता है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी क्ल मुताबिक ये इंजन 1500-3000 आरपीएम पर 300Nm का टॉर्क और 3750 आरपीएम पर 130.07bhp की पावर देता है। 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ ड्राइविंग और भी मजेदार साथ में आसान हो जाती है।

Scorpio N Z2 सस्पेंशन और ब्रेक

Mahindra Scorpio N Z2 में दिया जाने वाला सस्पेंशन कम्फर्ट के लिहाज से काफी सही है। कार के फ्रंट में Double Wishbone Suspension with Coil over Shocks with FDD & MTV-CL और रियर में Pentalink Suspension with WATT’s Linkage with FDD & MTV-CL सस्पेंशन दिया जाता है। सेफ्टी के लिए कार के फ्रंट और रियर दोनों साइड में वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: नए अवतार में मुंबई की सड़कों पर धमाल मचाने आ रही है eeco! अभी तो विदेश में ही…

Scorpio N Z2 इंटीरियर

Scorpio N Z2 के इंटीरियर को खूबसूरत बनाने की पूरी कोशिश की गई है, इसमें टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer) और ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard) की सुविधा दी जाती है, हालांकि टॉप मॉडल में कुछ अन्य खूबियां भी मिलती हैं।

Scorpio N Z2 सेफ्टी फीचर्स

महिंद्रा की गाड़ियां सेफ्टी के मामले में शानदार रही हैं और Scorpio N Z2 भी ऐसी ही है। कार में ड्राइवर और पैसेंजर की सेफ्टी को उच्च स्तर तक लेकर जाने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks) दिया हुआ है।

Scorpio N Z2 कीमत

Scorpio N Z2 को भारतीय कार बाजार में 13.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं, इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानकारी के लिए आप महिंद्रा एंड महिंद्रा के नजदीकी शोरूम विजिट कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।